Mayank Kunjilwar   (Mayank kunjilwar)
0 Followers · 2 Following

कुछ भी
Joined 29 June 2020


कुछ भी
Joined 29 June 2020
11 JUN 2021 AT 21:21

तेरी आवारगी तुझे बेनकाब केरेगी,
तेरे मोहब्बत करने की अदा तुझे बर्बाद करेगी,
यु जो भोले भाले दिल से खेलने की फितरत है तुम्हारी,
तेरी यही आदत तुम्हे हर शाम खलेगी।
कही तेरे अरमानो का महल ये हवा न गिरा दे,
संभल जा वर्ना उजाले से भी डरेगी।
तेरी आवारगी तुझे बेनकाब केरेगी।

काश की होती किसी से सच्ची मोहब्बत,
ये बात तुझे हर रात चुभेगी,
पानी की बूँदो पे बहुत गुमा हे तुम्हे,
एक दिन बारिश तेरे आशियाने को तबाह करेगी।
क्यु खेलती है सच्चे दिलो से?
क्या खिलौने के टूटने का अफसोस करोगी?
तेरी आवारगी तुझे बेनकाब केरेगी।

चादर की तरह जो तुम करवट बदलती हो,
क्या सुबह बिस्तर की सिलवटे ठीक करोगी?
अफसोस तो होगा तुम्हे एक रोज,
तुम उस दिन मेरी प्यार को तरसोगी।
याद रखना
तेरी आवारगी तुझे जरूर बेनकाब केरेगी ।

-


10 JUL 2020 AT 21:03

तुम्हे याद तो नही होगा,
पर हम बहोत अच्छे दोस्त थे।
आओ तुमको याद दिलाए,
हम कितने सच्चे दोस्त थे।
दुनिया हमसे जलती थी,
और हम उनसे चिढते थे।
कभी चाय, तो कभी नाश्ते पे मिलते,
फिर कितनी बाते करते थे।
मै टॉपिक छेड़ा करता था।
तुम किस्से सुनाया करती थी,
अब सपनो सा लगता है वो शाम,
जब तुम मुझसे मिलने आया करती थी।
-मयंक

-


3 JUL 2020 AT 15:41

शब्दो के चयन मे अक्सर चुक जाता हूँ,
कभी जज्बाती होकर कुछ ज्यादा केह जाता हूँ।
मकसद नही मेरा दिल दुखाने को,
लोगो के रूठ जाने के बाद खुद पछताता हूँ।
सैकड़ो रिश्ते तोडे मैंने इसी जद्दोजहद मे,

फिर टुटे शीशे को जोड़ने की कोशिश
मे हजारो जख्म खाता हूँ।
तेरे संग शाम की चाय को
आज भी तरसता हूँ।
कुछ लोगो की कमी खिलती है,
फिर रिश्ते की अहमियत समझता हूँ।
उनके ना होने से अंधेरे से डरता हूँ,
उजाले की उम्मीद अब नहीं मुझे,
फिर भी हर रोज
एक माचिस की तिल्ली पत्थर से रगड़ता हूँ।
-Mayank

-


29 JUN 2020 AT 17:08

तेरे दिये जख्म की फिक्र करू,
या अपने मलहम की जिक्र।
बेचैन है मन ये कहू,
या दूर हो तुम ये दर्द सहू।
तेरी अंतरंगी बातो को निलाम करू,
या अपनी बाते सरेआम कहू।

तेरे संग बिताये शाम को,
कैद करू या रिहा करू।
तू जिस दिन तन्हा छोड़ गयी,
उस लम्हे को याद करू।
या तेरे वापस लौट आने की
अब भी रब से फरियाद करू।


-


Seems Mayank Kunjilwar has not written any more Quotes.

Explore More Writers