किसी की यादों से💔अगर , ज़िन्दगी गुज़र💖जाती...
तो कभी कोई 😔किसी से , मिलने की फरियाद ना😓करता...-
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
(72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं)-
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे
जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे .
क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबारा
इस पर कोई आंच न आने देंगे!!
🇮🇳Happy republic day🇮🇳-
“फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।” नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
-
हर किसी को एक रोज़ ऐतबार हो जाता है...!
अनजान वो चेहरा ख़ास हो जाता है...!!
सिर्फ खूबियों से ही नहीं होता सादिक ये इश्क़...!
कभी-कभी कमियों से भी प्यार हो जाता है
-
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये,
दिवाली की शुभकामनाएं-
💞दिल की बेचैनी को तेरा पैगाम दे दिया आशिक अवारा खुद को नाम दे दिया,ईतनी मोहब्बत ना थी किसी से
जब भी आंसू छलके निगाहो से,दिल ने बस तेरा नाम ले लिया💞-
🇮🇳💖अपने वतन को हम कभी बदनाम ना होने देंगे,देश के खिलाफ एक भी काम ना होने देंगे,जब तक बची है मेरे शरीर में जान ,अपने मुल्क को फिर से गुलाम ना होने देंगे...💖🇮🇳
Happy Independence Day-
खुशबू की तरह मेरी सांसों में रहना,लहू बनके मेरी नस-नस में बहना,दोस्ती होती है रिश्तो का अनमोल गहना,इसलिए दोस्तो को कभी अलविदा ना कहना...
-
तू दूर है मुझसे और पास भी है, तेरी कमी का एहसास भी है,दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहां में,पर तू प्यार भी है और खास भी है...
-