To the most jiggly girl I ever met.
A box of wonders and a book of life, in our story you're the real hero, the actual protagonist. You're my epitome of love, you taught me what love really is.
So I say it again and again, as the saying goes you're the reason I live, you're my sunshine, my everything.
So this women's day, I dedicate all my love to you, again. I thank you, for being the woman of the relationship, for standing strong amidst the chaos, for holding on to me when even I couldn't, for being the fearless tigress you are with all your prowess and roar with all your might to show the world what you are and can be!
HAPPY WOMEN'S DAY-
My one esca... read more
सोचा ना था की हो सकता है,
कुछ अलग सा था, जैसे इस जहान से परे।
मासूम सा था, जैसे कुछ हुआ ही नहीं।
नटखट सा था, जैसे बच्चों की किलकारियां।
अपना सा था कुछ, जैसे कि तुम।-
जीवन किसी एक के लिए क्यों रुका है?
क्यों जो तुम्हारा हो नहीं सकता उसपर ही मारता है?
कुछ कहानियों का अंत लिखा ही नई उस खुदा ने,
तुम्हारी कहानी का ये अंत नहीं, आगे के ज़रा देख तो लो पन्ने।
मिलेगा इस दर्दे-जहान से उरा ले जाने वाला इन्हीं गलियों में।
तुम दिल थाम तो लो मेरे यारा, ये अंत नहीं शुरुआत है,
जो सिर्फ तुम्हारा होगा वो कहीं आस पास है।-
मर कर जीने से अच्छा मर जाना हो, ऐसा क्यों लगता है?
ज़िन्दगी अपनी है, किसी दूसरे की वजह से क्यों ये टूट कर बिखरता है?
बस किसी का इंतजार है और सहारे की लालसा, क्यों ना खुद को खुद का सहारा बनाए। दूसरों पर क्यों मारना, खुद के लिए जी जाएं।-
दिलों की अब कोई सुनता कहां हैं, धड़कनों को समझता कहां हैं।
वो जो सांसों से बातियते थे, अब लफ्ज़ भी नहीं समझते।
ऐसी हैं दरारे आए की प्यार के इज़हार पर भी भरोसा अब नही।
गलतियां की हमने, पश्चाताप भी, पर शायद कुछ कमी रह गई।
कच्चे धागों के ये रिश्ते, टूटकर कभी नहीं जुड़ते।
झूट कहता था ज़माना, कोशिश करने वाले भी हैं हारते।
सब किया उसे वापस पाने के लिए, लेकिन ये दरार ना भर सके।
प्यार तो है, दब गया लेकिन खुद्दारी के तले।
काश वो समझते, अपने दिल की सुनते।
जज्बात तो हैं लेकिन और हिम्मत नहीं।
थक चुका हूं, प्यार के सबूत देते-देते।
अब भी यकीन नहीं तो कभी होगा भी नहीं।
पर हिम्मत नहीं हारी है अभी तक हमने।
प्यार किया है शिद्दत से तो आखिरी सांस तक लड़ेंगे।
मुझपर यकीन नहीं रहा अब ना, तुम छोर सको तो छोर दो।
क्युकी हम तो मारने के बाद भी सिर्फ तुमसे मोहब्बत करेंगे।-
My Girl,
You might not own this materialistic world,
But you'll rule my whole World
FOREVER and after...-
अगर मेरे प्यार की तुम एहमियत नहीं समझ पाए, अगर उसकी इज़्ज़त ना कर पाए तो तुम मेरे प्यार के हकदार ही नहीं।
-
Ascharya hota hai dekh ke,
Pyaar ke sabse pak roop se bhi
Duniya me log kitni naffrat rakh sakte hai.
Itne pavitr rishto me zeher bharke
Rishte nibhane walo ko badnaam kar sakte hai...-
The outburst, the rage, the fire.
All burning inside every Indian by Heart...
But wait, ask yourself is it of any use to post hatred, any help to our soldiers to slang the devil. It's acceptable but is it useful?
The Pakistanis are at fault, contributing to terrorism by not revolting, opposing and condemning their hideous government and devilish army chiefs.
Our mother has lost many of her favourite sons, lets try to heal her first and then make sure payback is done, spitting fire can wait...
but not for long #PKMKB-