"People with bad experiences often treat you as they were once treated by someone else."
-
पिता
अगर किताब हूं मैं तो शब्द हैं वो,
अगर नदी हूं मैं तो जल हैं वो,
अगर धूप हूं मैं तो सूर्य हैं वो,
अगर परछाई हूं मैं तो देह हैं वो,
अगर पथिक हूं मैं तो पथ हैं वो,
अगर अंश हूं मैं तो पूर्ण हैं वो,
अगर अंत हूं मैं तो आरंभ हैं वो।-
सरे आम नीलाम करके इज्जत किसी का,
क्या ख़ाक इंसान बने घूमते हो.......-
लिखी जा रही थी मेरी मौत की कहानी,
कमबख्त उसे लिखने वाले वही थे जिन्हे मैं जिंदगी कहा करता था।-
खड़ा था मैं इश्क के बाजार में,
बिक रही थी वफा वहां कौड़ियों की भाव में।-
जो लिखना होगा इश्क पर दो लब्ज़ मैं पूरा किताब लिख जाऊंगा,
जब आएगी पन्ना बेवफ़ाई का बस तेरा नाम लिख कर गुजर जाऊंगा।
-
हर झूठ पर इश्क के नाम से चुप करा दिया गया,
तो ये बता तेरा इश्क सच्चा है ये कैसे मान लूं।-
विश्वास को फरेब से तोड़ा गया,
सच को झूठ बना दिया गया,
वो जो कहते थे मेरा इश्क पर सिर्फ तुम्हारा हक है,
वो परायों का नाम के मेंहदी लगा के घुमा करते थे।
चल तुम्हे अब नाम दिया मौत का,
इंतजार कर गला मिलूंगा तेरे आंखों की कोने में आंसू छोड़ जाऊंगा।-
सबने अपना- अपना घर बसा लिया,
पर कमबख्त सबको बसाने की जगह मेरी कब्र ही मिली।-