Mayank Krishna  
42 Followers · 3 Following

कोई शायर नहीं हूं बस ज़िन्दगी को लिख देता हूं लोग कहते शायरी कर रहा।
Joined 30 January 2018


कोई शायर नहीं हूं बस ज़िन्दगी को लिख देता हूं लोग कहते शायरी कर रहा।
Joined 30 January 2018
28 SEP 2023 AT 22:25

"People with bad experiences often treat you as they were once treated by someone else."

-


28 SEP 2023 AT 15:31

पिता
अगर किताब हूं मैं तो शब्द हैं वो,
अगर नदी हूं मैं तो जल हैं वो,
अगर धूप हूं मैं तो सूर्य हैं वो,
अगर परछाई हूं मैं तो देह हैं वो,
अगर पथिक हूं मैं तो पथ हैं वो,
अगर अंश हूं मैं तो पूर्ण हैं वो,
अगर अंत हूं मैं तो आरंभ हैं वो।

-


28 SEP 2023 AT 15:01

सरे आम नीलाम करके इज्जत किसी का,
क्या ख़ाक इंसान बने घूमते हो.......

-


24 SEP 2023 AT 12:13

कुछ अजीब सी कैद है ये ज़िंदगी,
जहां पिंजरा से ही मोहब्बत है ।

-


17 MAR 2023 AT 20:14

लिखी जा रही थी मेरी मौत की कहानी,
कमबख्त उसे लिखने वाले वही थे जिन्हे मैं जिंदगी कहा करता था।

-


16 MAR 2023 AT 9:58

खड़ा था मैं इश्क के बाजार में,
बिक रही थी वफा वहां कौड़ियों की भाव में।

-


16 MAR 2023 AT 6:19


जो लिखना होगा इश्क पर दो लब्ज़ मैं पूरा किताब लिख जाऊंगा,
जब आएगी पन्ना बेवफ़ाई का बस तेरा नाम लिख कर गुजर जाऊंगा।

-


12 MAR 2023 AT 4:51

हर झूठ पर इश्क के नाम से चुप करा दिया गया,
तो ये बता तेरा इश्क सच्चा है ये कैसे मान लूं।

-


12 MAR 2023 AT 4:46

विश्वास को फरेब से तोड़ा गया,
सच को झूठ बना दिया गया,
वो जो कहते थे मेरा इश्क पर सिर्फ तुम्हारा हक है,
वो परायों का नाम के मेंहदी लगा के घुमा करते थे।
चल तुम्हे अब नाम दिया मौत का,
इंतजार कर गला मिलूंगा तेरे आंखों की कोने में आंसू छोड़ जाऊंगा।

-


9 MAR 2023 AT 19:18

सबने अपना- अपना घर बसा लिया,
पर कमबख्त सबको बसाने की जगह मेरी कब्र ही मिली।

-


Fetching Mayank Krishna Quotes