MayanK jain   (Mayank Jain)
1.2k Followers · 2.6k Following

♥️Love poetry♥️
🎂1 sep....🎂
Mk lover
Follow Instagram id 👇
Joined 19 May 2018


♥️Love poetry♥️
🎂1 sep....🎂
Mk lover
Follow Instagram id 👇
Joined 19 May 2018
6 MAR 2023 AT 18:07

इस रंगीन दुनियां में मुझे बेरंग ही रहने दो
अंदर नफरत भर कर
बाहर प्यार का गुलाल लगाना
मैनें नही सीखा ।
Mk

-


5 OCT 2021 AT 12:39

तुम्हे मिलना था मुझसे
मिलकर पूछना था मुझसे
क्या हाल बना रक्खा है अपना
क्या हो गया है तुमको
ये कहना था तुमको
पास बैठ कर एक बार हाल तो पूछा होता
पास नही चलो दूर से ही एक call तो किया होता
बस हाल-ऐ-दिल का जाने वगैर ही चले गए
एक बार पूछना था मुझसे
कहते हम
बताते हम
तेरे बिना कितने अधूरे है हम
एक बार पूछते तो यार
सब कुछ तुमको जताते हम
हमने तो तुम्हारी खुसी चाही थी
तुम्हारी खुसी में हमने रो कर रात बिताई थी
जाने दिया अपनी खुसी की परवाह किये वगैर
एक बार मेरी भी खुसी का हाल पूछना था
एक बार मेरे दिल का हाल पूछना था
मैं क्या चाहता हूँ
कम से कम एक बार जरूर पूछना था

सब बताते तुमको
तुम मौका तो देती
पर मौका ही न दिया और बस चल दिये
एक बार इस दिल का हाल पूछना था।
🖋️mk🖋️

-


5 OCT 2021 AT 11:20

जिंदगी में कुछ किरदार ऐसे भी निभाने पड़ गए
जो हमारे स्वभाव के विपरीत थे
कुछ अपनो के लिए तो कुछ परायों के लिए।
🖋️mk🖋️

-


2 OCT 2021 AT 21:34

ये मौत भी चीज़ बड़ी प्यारी नज़र आने लगी
जब जान से भी प्यारी मुहब्बत दूर होती नज़र आने लगी।
🖋️mk🖋️

-


1 OCT 2021 AT 19:11

यार जब हम एक है
तो फिर हम से लड़ना क्यों
हम तुम्हारे है तुम हमारे हो
तो फिर झगड़ना क्यों
ये प्यार का रिश्ता है जनाब
और इस रिश्ते की डोर को कुतरना क्यों ।
🖋️mk🖋️

-


1 OCT 2021 AT 13:37

तुम्हे पाने के लिए तुम्हे खोया तक है मैंने
किश्मत से और खुद से हार कर रोया तक है मैंने
फिर भी ये दिल हार मानने को तैयार नही
तुझे पल पल खुद से दूर होते देखा तक है मैंने।
🖋️mk🖋️

-


1 OCT 2021 AT 8:23

बेवजह रिश्तो को क्यों उलझाए हम
बेवजह भी रिश्ता क्यों निभाये हम
वो कितना चाहते है एक बार वो भी तो एहमियत दिखाए
हर बार एहमियत क्यों दिखाये हम।
🖋️mk🖋️

-


30 SEP 2021 AT 18:29

कोई हो तो हमे बता देना
हम तुम्हारा वक़्त बर्बाद नही करेंगे
हमारा जो हुआ अब देखा जाएगा
अब तुम्हे हम निराश नही करेंगे।
🖋️mk🖋️

-


30 SEP 2021 AT 8:51

मैं तेरे साथ इस प्यार के किस्से को फिर दोहराना चाहता हूँ
इस किस्से को अब सच में एक कहानी बनाना चाहता हूँ
इस कहानी का मुख्य किरदार तेरा होगा
इस किरदार का मैं बफादार बनना चाहता हूँ।
🖋️mk🖋️

-


29 SEP 2021 AT 8:19

तुमसे मुहब्बत है madam
इसलिए इतने पीछे पड़े है
दिखावा होता तो
तुम्हे तुम्हारी औक़ात दिखा देते।
🖋️mk🖋️

-


Fetching MayanK jain Quotes