Being around bad people
spoils your mindset-
Intelligent teacher makes students sensible however sensible students additionally makes teacher smart.
बुद्धिमान शिक्षक छात्रों को बुद्धिमान बनाता है लेकिन बुद्धिमान छात्र भी शिक्षक को बुद्धिमान बनाता है।-
अगर बच्चा अनुशासित है तो यह चिंता का विषय है।
It is a matter of concern if the child is disciplined-
आश्चर्य की बात तो ये है कि रावण जैसी प्रकृति के लोग भी विजयादशमी की शुभकामनाएं दे रहे है।
-
पिता वो शख़्स है जो घर में भी समझौते की जिंदगी जीता है।
Father is the person who lives a life of compromise even at home.-
कुछ बिखरा हुआ सा ही हूं मैं,
लड़का हूं न,समेटने कि आदत नहीं है यार!
-
This world always talks about toppers and back benchers, middle benchers do not become a topic of discussion like the middle class.
-
जो आपकी अच्छी खासी पोस्ट पे
सड़ी सी कमेंट कर दे,
वही आपका सच्चा मित्र है।
फोन उठाते ही दो चार बातें,
अनेक उपमा और विशेषणों के साथ सुना दे,
वही आपका सच्चा मित्र है।
जो आपकी मेहनत पे मिनटों में हक से पानी फेर दे,
वही आपका सच्चा मित्र है।
जिसकी बुराई आप उसके मुंह पर कर सको,
वही आपका सच्चा मित्र है।
जिसके साथ रहने में में भय,संकोच,लाभ,हानि,
अदब और लिहाज का ख्याल ना रखना पड़े,
वही आपका सच्चा मित्र है।
जिसे आपको ढूंढना न पड़े,सहजता से
कब आपसे जुड़ जाए पता भी ना चले,
वही आपका सच्चा मित्र है।
-
एक यही तो रिश्ता है दुनियां में,
जहां लिहाज,अदब और सम्मान
की कोई फिकर नहीं करनी होती,
कभी कद,ओहदा या शोहरत आड़े नहीं आती,
हर शख्स इस नायाब तोहफे से
खुद को नवाजे रखता है,
कोई और अपना हो ना हो,
हर कोई एक दोस्त ज़रूर रखता है।-