हमारे_दिल_में_भी_झाँको_अगर_मिले_फुर्सत!
हम_अपने_चेहरे_से_इतने_नजर_नही_आते !!-
मेरी तन्हाई देखकर
उदासियां भी रो पड़ी
जब मुस्कुराने की कोशिश की
तो मेरी गुस्ताखियां रो पड़ी !!-
मंजिले मुझे छोड़ गई,
रास्तों ने मुझे पाला है!!
कई साथ छोड़ गए..
खुद को खुदी ने संभाला है..!!-
जिन्हे पता है अकेलापन क्या होता है।
वो दूसरो के लिए हमेशा हाजिर रहते है।
लेकिन यहां तो वो भी नहीं।।-
मेरे इस दर्द की वजह भी वो है,
और मेरे दर्द की दवा भी तो वो है,
वो नमक ज़ख्मों पे लगाते है तो क्या,
मोहब्बत करने की वजह भी तो वो है-
आज कल का नया ट्रेंड है
न पती चाहिए
न ब्वॉयफ्रेंड चाहिए
सिर्फ only friend चाहिए।😔😔😭😭-
इतना मत सोचो जान
मेरी लाइफ में कोई भी है
क्यों की हम दोनो बने ही है एक दूजे
का दर्द बाटने के लिए प्यार करने के लिए
लड़ाई करने के लिए फिर एक दूजे को मनाने के लिए।-
पत्थर से प्यार किया नादान थे हम
गलती हुई क्यों की इंसान थे हम,
आज जिन्हे नज़रे मिलाने में तकलीफ होती है.
कभी उसी शख्स की जान थे हम-