क्या फ़र्क पड़ता है वो पाषाण हो, नदी, माटी या कोई सूखा पेड़....
जो भी आपका दुःख...
बिना कोई तर्क दिए चुपचाप सुनता है....
एक दिन वही आपका भगवान हो जाता है....-
Insta id - mayankagrawl2986
# Neeraj Chopra # Gold
287 फीट दूर भाला फेंका है
जिसका वजन पौन किलो से ज़्यादा है, साढ़े 8 फिट लंबा, ज़रा अपने घर के आसपास से दूरी माप कर देखिए।
टेनिस की गेंद भी दो सौ फीट के आसपास मुश्किल से जाता है… सोचिए अगले ने भाला कैसे फेंका होगा।
पता नहीं कितने वर्ष तपा होगा और कितनी बार कंधा उतरा होगा इस दो पल के लिए सिर्फ इस दो पल के लिए।
जीवन ऐसे ही तप का नाम है, होश रहना चाहिए।
सिर्फ दो पल के लिए मीलों की यात्रा करनी होती है, इस दो पल के लिए ही कितनी अंधेरी रातों से गुजरना होता है।
नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता!
सभी भारत वासियों को बधाई❗️
और इसी तरह होती है सफलता की कहानी न जाने कितनी ना सुननी पड़ती है न जाने कितने रिजेक्शन सहन करने पड़ते है ओर न जाने कितनी बार गिर कर फिर उठना पड़ता है लेकिन इन सब में एक बात ये है की जीता वही है जिसने कभी हार ना मानी हो.....-
पर्वतों के बीच जब कोई ध्वनि करता है,
तो प्रतिध्वनि अवश्य उठती है
पर्वत किसी के आदेशों की प्रतिक्षा नही करता-
किसी ज्ञानी ने कहा है
"तारीफों के पुल के नीचे
मतलब की नदियाँ बहती हैं"
कहीं ना कहीं हम सब इससे जरूर relate कर पाएंगे-
बूढ़ी माँ को घर से निकाल रखा है,
अजीब शौक है बेटे का कुत्तों को पाल रखा है-
Tu nahi koi aur sahi,
Koi aur nahi,
Koi aur sahi,
Bahut lambi hai jameen
Milenge laakh hasin
Is jamane me sanam
Tu akeli to nahi😜😜-
कभी कभी लगता है भगवान है ही नही और अगर
है तो इतना इतना निर्दयी कैसे हो सकता है....
एक आदमी जिसे मै बचपन से जानता हूँ जिसने कभी किसी का बुरा नही किया आज भगवान ने उससे उसका 18 साल का बेटा छिन लिया है आज मै उस बदनसीब बाप
से मिला उसकी आवाज भी.... क्यूँ भगवान क्या तुझे कुछ दिखता नही है
अभी मै किससे पूछूँ ये सब किसको बताऊँ तो मैने ये सब
Yourquotes पर लिख दिया-