Mayank Aggarwal   (© अग्रवंशी)
131 Followers · 39 Following

90'S Kid
PhiloPhobiac💔
Open for collabs.
#DarkMan
Joined 29 May 2018


90'S Kid
PhiloPhobiac💔
Open for collabs.
#DarkMan
Joined 29 May 2018
24 JUN 2022 AT 10:14

गुरु कहूँ या जीवन की शिक्षा सम्पूर्ण,
तुम बिन हमेशा रहता मेरा जीवन अपूर्ण।

माँ के डाटने पर भी आप ही सँभालते,
स्वयं तनाव हो...तब भी मुझे खिलाते।

गलतियां तो अब भी करता हूँ,
इसलिए नहीं की कोई देखता नहीं,
अपितु इसलिए की एक बार तो आओगे डांटने...

आधार, छत अंतरिक्ष सब छोटे शब्द है,
पिता स्वयं में सर्वज्ञ ब्रह्म और ब्रह्माण्ड हैं।


-


9 NOV 2021 AT 20:07

मिलेगा आराम अगले ही मोड पे,
ऐ जिंदगी, बस थोड़ा और चल...

-


28 AUG 2021 AT 17:05

मैंने कौन सा किया पाप घनेरा,
चहुँ ओर जो छाया है अंधेरा।
कान्हा जो दर्शन को बुला लें,
दास की ''लौ'' उजिया दें।।

-


28 JUL 2021 AT 15:54

स्वार्थ स्वार्थ सब रटै , सेवा करै ना कोई।
जब सेवा चाही हरि ने, सारथि बनै ना कोई।।

-


27 MAR 2021 AT 11:13

मुस्कुराता बचपन खिलखिलाती ज़िन्दगी,

मैं काश! कि फिर से, बच्चा बन जाऊं.

-


26 MAR 2021 AT 20:54



सुकून की तलाश में भटकता था दरबदर,
ना छोड़ी कोई गली, ना छोड़ा कोई शहर,
किसे पता था होगी इक मुलाकात इस कदर.

-


6 MAR 2021 AT 20:26

रंग अमावास सी तेरी जुल्फों का साया चाहता हूँ,
मैं चकोर हूँ , बस चाँद को पाना चाहता हूँ!

-


17 FEB 2021 AT 20:14

अब और कुछ कहूँ ही क्या,
मैंने "माँ" को पुकार तो लिया!

-


31 JAN 2021 AT 20:10

अजनबी हूँ मैं खुद के लिए भी अब तलक,
तुमने ग़ैर समझा, चलो कुछ नया सुनाओ..

-


11 NOV 2020 AT 13:03

चाहत नहीं अब कि.....और चाहूँ मैं तुझे,
शायद, अब चाह की भी चाहत नहीं मुझे.

-


Fetching Mayank Aggarwal Quotes