वक़्त से पहले हुआ इश्क़ का इज़हार कबूल नहीं होता,
वो टुटे हुए दिल का फिर से जुड़ना,
उन ताश के पत्तों की तरह
बिखरने से पहले मंजूर नहीं होता हैं |-
Writer ✍
Quotes / Poems / Story / Shayari
🍁"Life is enjoyable, only when ... read more
जीना भूल गए,
उस शक्स के चले जाने के बाद,
हाँ,
हम मुसाफ़िर-ए-ज़िंदगी के,
अपनी पहचान भूल गए |-
मंज़िल कि रहा पर,
रुकना नही था मुझे,
फिर भी रुक सा गया,
शायद किसी का इंतज़ार था,
जो कदम थम सा गया |
-
"You there"
Not right in my destination, you are in my all thoughts,
Not right in my words, but you are in my every talk,
Not right in my life, but you are in my every breath of life,
You are in that aspect of my love, where only you are you.-
उस कहानी के पीछे कब तक भागोगे यारों,
जब उस कहानी में वफ़ा-ए-इश्क़ करने वाला किरदार ही नही रहा |
-
क्या अब इतनी ठोकरो के बाद कोई बचा हैं,
जो अब भी तुम्हारा ख़ास हैं |-
जितने गिले शिकवे देने थे तुम दे चुकी,
अब उन शिकवों से इनायत कैसी ||-
Nobody wins ahead of time in life,
Every second of time, it's worth the price in life.-
उसमें किस बात कि इतनी बेचैनी हैं शायद किसी शक्स को वापस आने कि जल्दी हैं |
-
Please don't come at a time when I'm alone & looking for a ray of hope to shine.
-