क्या मेरी आह उस तक जाती होगी,
शायद रात की तन्हाइयों में,,,
उसे भी मेरी याद आती होगी ।-
ना समझी मै खुद ... read more
लाख नाराजगियाँ सही उसे मुझसे,
मुझे उससे....
आज भी उसके नाम से मेरा दिल धड़कता है,
वैसे ही मेरे नाम से...
उसका दिल भी धड़कता तो जरूर होगा ।-
कुछ कहने को ना रहा अब हम दोनों के पास,
मुझसे रिश्ता रखना भी अब तुम्हारी मजबूरी हैं,
तुम्हारा हृदय जो हैं मेरे पास ।-
आ कर ले चाहत की बाते....
इक मुद्दत हुई हमें बिछड़े,
लौटा दे वही प्यार भरी मुलाकातें....-
ये जो रात की तन्हाई हैं,
ना जाने आज ये इतनी क्यूँ गहराई हैं ।
तुम्हारे साथ ना जगी मैं रातों कभी,
फिर इस रात मे तेरी क्यूँ याद आई हैं ।
तुम्हारी शिकायत थी कि मैं तेरे लिए ना जगी कभी,
ये मेरी जगती रातें तेरी शिकायत की भर पाई हैं ।-
कभी कभी दूरीयाँ यूँ सताती हैं,
यकीन मानों ... जैसे ...
जिस्म से जान निकल जाती हैं ।-
तेरे दिये सारे दुख दर्द
मन्जूर हैं मुझे बाबा...
बस मेरे माँ पापा की सेवा का
हक मुझसे मत छिनना...-
रिश्तों में झलकता अपनापन ,
सच हैं या दिखावा....
समझ नहीं आता ,
उज्जले चेहरों में छिपा अपना पराया ।-
मरा भाई तू मैरी जान है तेरे
लिए जान भी देदू यारा तेरे लिए
मर जाउंगा पर कोई भी तेरे उपर परेशानी
नहीं आने दुगा lal
My big brothday
-
मेरी सबशे पारी बहैन ऐजल हपी बडे
मे
तूमारे बडे पर जरूर आउगा ठकयू
Happy birthday angle
My suit little sister
Harday
-