ये सुस्ता रहा है बेख़ौफ़ हो कर ,
और हम हज़ार ख्वाहिशें लिए बैठे हैं
इस आराम तलब दिल के भरोसे ।-
माॅं की ममता और
पिता के प्यार सा अहसास कहीं नहीं ।
सब समझता है दिल
जितना फ़र्क है माॅं और माॅं जैसे में
उतना ही फ़र्क होता पिता और पिता जैसे में।-
i Miss you papa😓
That moment is the most Painful when we
want to cry loudly..,But we can't cry.-
जाने कब उड़ जाए तू जिस्म से
हम तो कल की ख़्वाब सजाए बैठे है.. तेरे भरोसे,
तेरा तो अगले पल का भी भरोसा नहीं!-
अपना वज़ूद
भूला कर ना जाने
कितनी रिवायतें
निभाती है,
सलाम हर उस नारी को..
जो घर को
घर बनाती है।-
बंटी (सुबह ठंड में कांपते हुए) : मम्मी 8 बज गया नास्ता रेडी हुआ क्या?
मम्मी : हां बेटा! हो गयी, नहा ले तभी नास्ता मिलेगा
बंटी:👇🏻😂😂👇🏻🤣🤣🤣👇🏻👇🏻😂👇🏻🤣😂😂-
तो कुछ गलतियां सुधार लूँ
बीते कल से मुस्कान चुरा लूँ
गुज़रते लम्हों से ख़ूबसूरत
यादें संजो लूँ.. फिर
मिल जाए वक़्त ज़रा सा अगर, तो
रात के चौथे प्रहर से सुकून समेट लूँ 💓-
*Learning Today*
अगर किसी को अपनी गलती का एहसास हो गया
और वह उसमें सुधार भी करना चाहें,
तब आप अपने स्वभाव को इतना सहज रखे
की उसे आपके सामने शर्मिंदा ना होना पड़े।-