In this era full of hook ups and One night stands
I'm craving for a forehead kiss, surprise hugs and a kiss with pure intimacy who touches my soul.-
अच्छा तो मिलने की ख्वाहिश रखते हो।
चलो मुलाकात करते है।
अगर मिल कर भी मिलने की खुशी
ना नज़र आए तो माफ़ करना।-
क्या कहा कि सिर्फ़ औरत ही मोहब्बत कर सकती है।
इतिहास गवाह है एक श्मशान वासी के वैराग्य त्यागने का।-
अल्फाजों को कागज पर उतारने का भी
अपना अलग ही मज़ा है जनाब।
कलम भी अपनी , लिखावट भी अपनी
दर्द भी अपना , दवा भी अपनी।।-
दिल की एक बात कहूं
मान तो जाओगे ना।
तुझ संग फ़िर गुलाल के रंग में
रंग जाने का मन है।
मेरी ये ख्वाहिश पूरी करने आओगे क्या।।
-
हर दिन यह कहते गुज़र जाता है कि
"क्या फ़र्क पड़ता है।"
मगर हर रात ये खयाल परेशान करता है कि
”क्या किसी को फ़र्क नहीं पड़ता?”-
कैसे मैं कह दूं भुला देना आसान है तुझे।
कि सिर सजदे में जाते ही
तेरे सलामती की दुआएं मांग लेती हू।-
चाहूं तो भी कोई करीब नहीं आ पाता।
शायद आखों में तेरा अक्स
आज भी नज़र आता है।-