𝑫𝒆𝒎𝒐𝒄𝒓𝒂𝒄𝒚 𝒄𝒂𝒏𝒏𝒐𝒕 𝒆𝒙𝒊𝒔𝒕 𝒘𝒊𝒕𝒉𝒐𝒖𝒕 𝒄𝒐𝒓𝒓𝒖𝒑𝒕𝒊𝒐𝒏.
𝑪𝒐𝒓𝒓𝒖𝒑𝒕𝒊𝒐𝒏 𝒊𝒔 𝒕𝒉𝒆 𝒄𝒐𝒏𝒔𝒕𝒊𝒕𝒖𝒆𝒏𝒕 𝒑𝒂𝒓𝒕𝒊𝒄𝒍𝒆 𝒐𝒇 𝒅𝒆𝒎𝒐𝒄𝒓𝒂𝒄𝒚.-
Writes Quotes and Shayris
Contact no.-+91 85820 30069
बहस की कोई सीमा नहीं होती और इसमें वो असीमित ताकत है जो सच को झूठ और झूठ को सच साबित कर देती है।
-
𝑻𝒉𝒆 𝒐𝒏𝒍𝒚 𝒘𝒂𝒚 𝒕𝒐 𝒂𝒗𝒐𝒊𝒅 𝒕𝒉𝒆 𝒆𝒏𝒆𝒎𝒚 𝒊𝒔 𝒕𝒐 𝒌𝒆𝒆𝒑 𝒈𝒓𝒐𝒘𝒊𝒏𝒈 𝒖𝒏𝒕𝒊𝒍 𝒚𝒐𝒖 𝒓𝒆𝒂𝒄𝒉 𝒕𝒉𝒆 𝒉𝒆𝒊𝒈𝒉𝒕 𝒘𝒉𝒆𝒓𝒆 𝒕𝒉𝒆 𝒔𝒕𝒐𝒏𝒆 𝒑𝒆𝒍𝒕𝒆𝒅 𝒃𝒚 𝒕𝒉𝒆𝒎 𝒄𝒂𝒏𝒏𝒐𝒕 𝒓𝒆𝒂𝒄𝒉.
-
आओ आज कर लो दीदार आंखों की मेरी
सुना है तुमने कभी समंदर नहीं देखा-
कितना हंसी तेरे शहर का शाम भी है
बाद तेरे तो फिका सा अब जाम भी है
ये सच है तुझसे ही मिला है लिखने का ये फन
मगर ग़ज़लों के नीचे मेरा नाम भी है-
बात तो फ़क़त उसके मोहब्बत के नशे में थी
अब तो जाम पी कर भी होश में रहने लगे।
सलीके से दस्तूर-ए-मोहब्बत बयां जो कर दी मैंने
शायरी समझ मेरी आह पे भी वाह-वाह जोश में कहने लगे।-
की है हमने मोहब्बत,वफा से मुकरते थोड़ी हैं
इश्क में जाँ तक लुटा देंगे डरते थोड़ी हैं
और ये माना कि मोहब्बतों के हमारी खिलाफ है सारी दुनिया
मगर सब इंसान हैं,ये लोग तकदीर लिखते थोड़ी हैं-
खामोश क्या हो गया कुछ लम्हे कुछ मंज़र देख कर
दफना दिया मुझे अपनो ने ही,मुझपे कांटे रख कर-