Mavi ❤   (vishakha ✍)
341 Followers · 137 Following

read more
Joined 31 July 2019


read more
Joined 31 July 2019
3 MAR 2021 AT 22:43

तुम तो मसरूफ हो तुम्हें जताऊँ कैसे
थोड़ी उमस है दिल में बताऊँ कैसे ?

भीड़ भी होनी चाहिए जिन्दगी में
एक ही को उम्रभर सताऊँ कैसे ?

नामुराद ख्वाहिश पली है जेहन में
बेवक्त अब दिल दुखाऊँ कैसे ?

मुझसे तो मेरे आँसू भी नहीं छुपते
मोहब्बत को दिल में छुपाऊँ कैसे ?

अपना बना कर भी परेशां हुँ मैं
कोई बताए उसे भूलाऊँ कैसे ?

मोहब्बत मोहब्बत ही रहे तो अच्छा है
उसे गले का फंदा बनाऊँ कैसे ?

-


27 FEB 2021 AT 21:03

ये सिर्फ वहम है मेरा, की सारा समुन्दर मेरा है !
समाई है नदियाँ इसमें, चारो तरफ मिट्टी का घेरा है !!
वजुद छुपा रखा है मैंने, किनारे ने भी मुझे रोका है !
बेबासी है ये कैसी, दिया मैंने खूदको ही धोखा है !!

-


24 DEC 2020 AT 22:24

कोई न कोई अरमाँ, दिल में रह जाता है !
लब बोले ना बोले, चेहरा सब कह जाता है !!

कभी-कभी बस जाते है लोग दिल में ऐसे
बिछड़ने का सोचो भी तो आसूँ बह जाता है !!

मुनासिब है इस नाते से ईस्तीफा देना भी
कहीं भी रहु मैं, उनकी ओर ही दिल यह जाता हैं!!

उनसे डर है बिछड़ने का और वादे भी उन्हीं से,
देखते है मिलता है या जुदाई-ए-गम सह जाता है !!

-


18 DEC 2020 AT 23:34

जिसकी यादों को समेटे राह तखते है !
एक तुम्हीं हो जिसे हम दिल में रखते है !!

तुम्हारे ख्यालों में भी है अजीब सी कशिश
बिन बात के हस, हम लोगों को खटकते है !!

मैं चलते चलते भी गुम हो जाता हूँ कभी कभी
पर तेरे साथ के सपने, कहीं ओर न भटकते है !!

चुप हूँ की कहीं तुमसे तअल्लुक़ न खत्म
हो जाये वरना खाब्ब तो मेरे भी सिसकते है !!

-


16 DEC 2020 AT 20:07

दिल को जो जला दे वो आहट आयी है !
याद तुम्हारी बातों की गर्माहट आयी हैं !!

हर चुभते शब्द को भुलाया है तुम्हारे लिये
समझ तुम्हे सिर्फ मेरी मुस्कुराहट आयी है !!

मैने तो हर दफा तेरी खातिर खुशियाँ चाही
और मेरे हिस्से में तेरी कड़वाहट आयी है !!

याद कर लेते है तेरे साथ बीते खुशनुमा पल
तो लगता है साथ तकदीर यही तक आयी है !!

-


13 DEC 2020 AT 18:33

जमाने का पता है ,कौन गलत कौन सही !
पर मैं क्या हूँ, मुझे खुद कुछ खबर नहीं !!
सुना है जिन्दगी बहुत हसींं है जिन्दगी को देखना !
पर मैंने देर तलक आईने में खुद को कभी देखा नहीं !!

-


13 DEC 2020 AT 18:00

अखबार बन जायेगा लोगो को बताऊँ कैसे !
कोई तो बताओ हर बात दिल में छुपाऊँ कैसे !!
तुम हर बात जान लोगो, मेरे दिल का वहम है !
ये जानते हुए भी इस दिल को समझाऊँ कैसे ??

-


30 AUG 2020 AT 23:27

होंठों की हंसी को छुपाना मत !
चोट हर किसी को बताना मत !!

कोशिशें पूरी करो सफलता की !
नकारात्मक सोच, वक्त गंवाना मत !!

परेशानी छोड़ मुसकुराते चलते चल !
हालातों से तू अपने घबराना मत !!

जिंदगी जीना है तो जीतना सीखो !
असफलता से अपनी रूठ जाना मत !!

कुछ पाना है तो हसरतें रखो !
उजाला देख , आंधियारा मत !!

-


15 AUG 2020 AT 21:22

तुम हो सुरवीर जिनके जन्म से खिलती धरा है
सुकुन धरा के तुम हो और तुम राष्ट्र रत्न हो!!
तुम सुरवीर हो ,
जिनकी धड़कनो से जलता दिवाकर,
जिनकी शहीदी में रोता ये धरा ये आस्माँ है
तुम सुरवीर हो ,
जिनके मस्तक से गोरन्वित होती धरा हैं
तुम धरा की गोद में जाकर भी होते अमर हो!
तुम सुरवीर हो ,
जिनके हाथो से सँवरती राष्ट्र की ये भुमि है
लेने आते जिनको स्वयं सृष्टि रचयिता
तुम सुरवीर हो,
दुश्मनों को ललकारो मुर्त्य बन,
गर्जना तुम्हारी सिंह सी हैं भारत के वीर हो,
तुम सुरवीर हो,
वो हर गोद भारत की माता हैं जिसकी तुम सन्तान हो !
हाँ,तुम आग्नि सी ज्वाला हो, तुम सुरवीर हो,

-


19 JUL 2020 AT 20:05

https://instagram.com/informersocial?igshid=kn8gjlv5wuix🙏

Plz follow guys 🤟
In instagram ✍
Link 👇👆
Support 💪

-


Fetching Mavi ❤ Quotes