सालों से दिल में ये अरमां था कि,
मेरे आसमां का चाँद कुछ यूं नज़र आए
जैसे मोहब्बत हो जाए ।-
एक बार फिर दिल बेक़रार हो जाने दो ।
समंदर जज़्बातों का फ़िर ख़ुद में भर जाने दो ।।
नई राह के मुसाफ़िर दिल को फ़िर अनजान रस्तों में गुम जाने दो ।
दुनिया भर की ख़बरों से फिर बेखबर हो जाने दो ।-
आती है हर शाम लेके उसका नाम ।
खत्म कर के अपना काम, छलकाता हूं जाम,
तब जा कर उसकी हर बात लगती है आम।।-
मुझे ख़ुद इश्क़ करना नहीं आता था,
और उसे मेरी छांव में इश्क़ के फल उगाने थे।-
With exorbitant growth in technology and multitude of information, irrationality has seeped into our veins. This sounds ridiculous though- you would ask how technical advancements pave the way for a predominantly irrational living? The fact of the matter is that the masters who own the data centers and channelize the information would only release information to beef up their fiefdom.They would ebolden you in token form. Master knows how to make slaves outta freewheeling individuals.
-
By awarding national award to known mainstream faces, the government has set it very clear that in future more of 12th fail, Bengal Files, Kashmir Files and Uri like projects will come to our platter. The government has just dared start owning who earlier have been invariably apolitical and reluctant.
-
अर्ध चंद्र हो तुम,
अर्ध सूर्य हूं मैं;
अर्ध सांझ हो तुम,
अर्ध दोपहरी हूं मैं;
आधे कम हो तुम,
आधा पूरा हूं मैं;
आधा गगन हो तुम,
आधा समंदर हूं मैं;
आधी बरसात हो तुम,
आधा सूखा हूं मैं;
अधूरा ख़्वाब हूं मैं,
पूरा ख़्वाब हो तुम।-
जीवन द्वंद है– क्या खोना; क्या पाना?
हिंदी को निज भाषा है माना
इसमें छिपा अनमोल खज़ाना
शब्दों का उनके यथेष्ठ से मिल जाना
जैसे होता प्रतीत प्रेम को पाना ।
-
Life looks valuable to us when, beyond theatrics, it is run by us only.
-