जिंदगी जीने का वजह मिल जाता है !!
-
सस्ते में लूट लेती है ये दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता!!-
अब इतना क्या सोचना
जिसे जो सोचना
जिसे जो बोलना
जिसे जो समझना
वो वही सोचेंगे
वो वही बोलेंगे
वो वही समझेंगे
छोड़ो औरों की बातें सोचना
जो मंजिल को चाहा है पाना
अब उसको पाने की
कोशिश है करना
अब इतना क्या सोचना
चल पड़े है तो अब
पीछे मुड़कर क्या देखना!!-
जिसका डर था वही हुआ,
स्कूल कॉलेज सब बंद पड़े हैं
मतलब कोरोना वापस आ गया।-
मां से बढ़कर भगवान की सूरत ही नहीं!
मां है मौजूद तो मंदिर की जरूरत ही नहीं...!!-
सफर में है लोग तो आना- जाना लगा रहेगा,
मौसम है तो धूप-छाँव का आना- जाना लगा रहेगा
खुद पर है विश्वास तो रास्ते हंसी- खुशी में कट जाऐंगे
वरना गमों का आना- जाना लगा रहेगा!!
-
हाँ तो बस हवा से
बात ही करो,
हवा में सुनी हुईं बातों
पर विश्वास मत करो,
कान के कच्चे लोग
अक्सर अच्छे लोग को खो देते है!!🤭-
कहने वालों को कहने दो,
आप सही हो तो खुद पे विश्वास रखो...
अपना काम करते रहो
और मस्तमगन रहो...
कोई कुछ भी कहे
कहने वालों को कहने दो!!-
Meri khamoshi main
Sannata bhi hai shor bhi hai,
Tune dekha hi nhi sayad
Meri aankhon main kuch or bhi hai...!!-