Mausam Chauhan   (Mausam_Chauhan)
286 Followers · 274 Following

read more
Joined 28 July 2021


read more
Joined 28 July 2021
12 MAY 2024 AT 9:43

जिसने एक उम्र दी है बच्चों को,
उसके हिस्से में बस एक दिन आया...!!
~~🖤

-


5 MAY 2024 AT 14:41

राह देखेंगे तेरी चाहें ज़माने लग जाएं,
या तो आ जाय तू,या हम ठिकाने लग जाएं..!!
~~🖤

-


2 MAY 2024 AT 10:11

कि दूरियों में ही परखे जाते हैं रिश्ते,
आंखों के सामने तो सब वफादार होते हैं..!!
~~🖤

-


2 MAY 2024 AT 9:37

सिर्फ खुशी में आना तुम,
अभी दूर रहो....थोड़ा परेशान हुं मैं..!!
~~🖤

-


18 JUL 2023 AT 21:04

नही मिला है कोई तुझसा आज तक मुझको,
और फिर ये सितम अलग है कि मिला तू भी नहीं..!!
~🖤

-


16 JUL 2023 AT 15:02

जिसकी सल्तनत से दिल की रानी ही चली गई,
फिर क्या मलाल तख्त गया या किला गया..!!
~🖤

-


3 APR 2023 AT 17:24

“ प्रेम लिबास नहीं जो रोज बदला जाए,
प्रेम कफ़न है पहन कर उतारा नहीं जाता!”
~🖤🖤

-


23 FEB 2023 AT 9:34

तेरी मुश्किल ना बढ़ाऊंगा चला जाऊंगा,
अश्क आंखों में छुपाऊंगा चला जाऊंगा;
अपनी दहलीज पर कुछ देर पड़ा रहने दो,
जैसे ही होश में आऊंगा चला जाऊंगा;
मुद्दत बाद आया हूं तुम्हारे पास मैं,
खुद को जी भर के रुलाऊंगा चला जाऊंगा;
इन गलियों से कुछ भी नही लेना मुझ को ,
बस तुम्हे देखने आऊंगा चला जाऊंगा;
तुम मेरे संग चलो या न चलो,
मैं तो आवाज लगाऊंगा चला जाऊंगा;
तुम्हारे साथ गुजारे हुए लम्हे और चंद यादें मुझे बच्चों की तरह प्यारी हैं,
इन को सीने से लगाऊंगा चला जाऊंगा..!!
~🖤🖤

-


3 FEB 2023 AT 23:21

बंदिशों में कहां मिलता है प्यार का सिला ए यारा;
कभी परिंदो को उड़ाओ,वो लौट आएं तो मोहोब्बत है..!!
~😊😊

-


30 JAN 2023 AT 16:21

हमारी कहानी हम ही को पता है,
बर्बाद जवानी हम ही को पता है,,
सबको लगता है कि 'जिंदा' हैं हम,
कैसे हैं जिंदा, हम ही को पता है..!!
~😊😊

-


Fetching Mausam Chauhan Quotes