जब हम किसी हकीकत का सामना नहीं कर पाते है तो भ्रम कि हकीकत को ही सच मान बैठते है ओर ऐ भ्रम हमे ओर भी अंधा कर देता है |
-
"सबसे कठिन आसन है, आश्वासन,
सबसे लम्बा श्वास है, विश्वास,
सबसे कठिन योग है वियोग,
और सबसे अच्छा योग है, सहयोग "-
सच्चे रिश्तें न छूटते हैं , न टूटते कभी , जिंदगी में हमेशा याद आते रहते हैं , वो कभी ये आँखों में आँसु बनकर , तो कभी ये सिसकती साँसे बन कर
-
एक शख्स , कुछ लम्हे ,
कई यादें बतौर इनाम मिले .....
एक सफर पर निकले और छोटी
सी उम्र में तजुर्बे तमाम मिले .. !!!-
Suna tha logo ke bhav bad jate but Yaha to Ak hd se jada pyar do to Apno ke Bhav bad Jate hai.
-
प्यार की मिसाल में बस इतना ही कहूँगा
बेमिसाल सज़ा है किसी बेगुनाह के लिए
बस नज़र नज़र का फ़र्क है ,हुस्न का नहीं अपने
जिसका भी हो बेमिसाल होता है ।
चाहने वालों को नहीं मिलते चाहने वाले मैंने
हर दगाबाज़ के साथ सनम देखा है
तलाश है दिल लगाने वालों की दिल
तोड़ने वाले तो हज़ार बैठे है चाहत है
मरते दम तक साथ देने वालों की क़फ़न ओढ़ने को तो हज़ार बैठे है ।
मैं उस रास्ते पर भी अकेले चला हूँ
जहाँ मुझे किसी की सख़्त ज़रूरत थी
क़त्ल हुआ हमारा इस तरह से किश्तों में कि कभी खंज़र बदल गए ,
कभी क़ातिल बदल गए ।
जब भी याद आएगी महक लिया करेंगे हमने
तुम्हारी यादों को इत्र बना के रखा है ।
थोड़ी ख़ुशी देके भी आज़मा ले ए -
ख़ुदा इन ग़मो से तो मैं मरा नहीं ।
बहुत शौक था मुझे सबकी फ़िक्र करने का होश तो तब
आया जब मुसीबत में कोई फ़िक्र करने वाला न मिला ।-
मुकम्मल कहाँ हुई,
जिन्दगी किसी की..
आदमी कुछ खोता ही रहा,
कुछ पाने के लिए. . .-
दूरी बढ़ाने से दूरियां बढ़ जाती है , नज़दीक आने से नजदीकियां बढ़ जाती हैं , ताली एक हाथ से नही बजती मुर्शिद , दोनों हाथ मिलाने से तालियां बज जाती हैं ,
-
“वक्त से अच्छा कोई मरहम नहीं,
माफी से बेहतर कोई दवा नहीं,
और प्यार से अच्छा कोई इलाज नहीं.”-