Age is not showing maturity,
Your nature shows.-
Writing is hobby.
Whatever I feel I write.
Follow and like on Instagram @motig_urjar
चाँद उतर आया आज जमीन पर,
देखो जरा मेरी रानी को।
सितारे टिमटिमा रहे हैं,
देखो जरा उसकी हँसी को।
समुंदर सा समा गया है,
देखो जरा उसकी आँखों को।
-
हालात कुछ इस कदर हो गए है की
ना किसीको कुछ कह सकते है,
और अब खुद से सहा जा सकता है।
जिस वक़्त जिस इंसान की जरूर थी,
उसीने आज मुह मोड़ लिया।-