masum   (Sati♥️)
44 Followers · 6 Following

A good girl with bad choices😅

Likhna sikh rahe hai🥰
Joined 18 November 2019


A good girl with bad choices😅

Likhna sikh rahe hai🥰
Joined 18 November 2019
6 AUG 2021 AT 22:32

फिर ले आया दिल मजबुर क्या कीजे ,
रास ना आया रहना दूर क्या कीजे,❤️

-


16 APR 2021 AT 22:48

ये दोनों ही मेरे किरदार पर दाग लगा गए,
एक तो दिल का साफ होना,और दूसरा खुले मिजाज़ का होना।

-


5 FEB 2021 AT 17:15

पहले भी सर झुका था हिंदुस्तान का ,एक बार फिर ये इतिहास ना दोहराने दो,
शेरों की फ़ौज है ये, इन्हे सरकार के सामने ना गिड़गिड़ाने दो,
अपना हक ही तो मांग रहे है, इसके लिए तो इनकी ना तुम कुर्बानी लो।🙏

-


18 JAN 2021 AT 22:05

क्या कहने
कभी तू चाहिए ,कभी तेरी याद,
कभी तू ही खुदा चाहिए, कभी तेरी फरियाद।

-


18 JAN 2021 AT 21:59

कभी ना ख़त्म हो वो बात चाहिए,
मेरे हाथों में तेरा हाथ चाहिए,
जिस्मों का पता नहीं, रूह से रूह मिले इश्क़ में ऐसी मुलाकात चाहिए ।

-


18 JAN 2021 AT 21:37

अंदाज़ भी निराला है,
जो कभी मिल ना सके वहीं जान से प्यारा है।

-


17 JAN 2021 AT 23:50

कभी तो दिल की बात करनी होगी ,
सारी उम्र यूं ही तो नहीं रह सकते ,
कभी तो इकरार करनी होगी।

-


23 NOV 2020 AT 19:47

कुछ ऐसी थी अपनी भी तक़दीर,
वो मेरा रांझा मैं उसकी हीर।

-


23 NOV 2020 AT 19:43

दुनिया के साथ बातें करने से ज्यादा,
तेरे साथ खामोश रहना पसन्द हैं।

-


31 OCT 2020 AT 10:51

दो शक्स है मेरे अंदर , एक जो है उसे मानता नहीं,
एक जो नहीं है वहीं कर बैठता है

-


Fetching masum Quotes