कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
-
अभी न पर्दा गिराओ, ठहरो कि दास्ताँ आगे और भी है
अभी न पर्दा ग... read more
कोई तीर जैसे दिल के पार हुआ है,
जाने क्यों इतना बेक़रार हुआ है दिल,
पहले कभी देखा न मैंने तुम्हें,
फिर भी क्यों ऐ अजनबी इस कदर तुमसे प्यार हुआ है।-
प्यार👫 जो सचमुच में प्यार होता है,
जीवन में केवल एक🕺 बार होता है,
निगाहों के मिलते ही दिल ❤️मिल जाये,
ऐसा ज़िंदगी में केवल एक 🕺बार होता है.-
यूं पलके बिछाकर तेरा इंतज़ार करते हैं,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
जलाकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतजार करते हैं।-
सिर्फ एक बार आओ मेरे दिल में अपनी मोहब्बत देखने
फिर लौटने का इरादा हम तुमपे छोड़ेंगे-
माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और
प्यार दिल से करते है।-
मैंने खुदा से एक दुआ मांगी दुआ में अपनी मौत मांगी,
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँ मैं,
पर उसे क्या कहूँ जिसने तेरी लंबी उमर मांगी-
बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या-
रूठी जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं से भी मुस्कुरा लेंगे हम।-
बहुत खूबसूरत है तेरे साथ
ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो
हम यहां से मुस्कुराते हैं..!-