मोहब्बत हैं तुमसे
क्या ये काफी नहीं
❤️-
जो खुद परेशान हो
पर बच्चे की हर परेशानी पूछती हैं
वो माँ होती हैं
जो जिंदगी की हर मुश्किल में भी
अपने बच्चे को सम्हालती हैं
वो माँ होती हैं
जो अपने गमों को छुपा कर
अपने बच्चे के खातिर हमेशा मुस्कुराती हैं
वो माँ होती हैं
खुद भूखी हो फिर भी
अपने बच्चे को पेट भर खिलाती हैं
वो माँ होती हैं
जो बच्चे के हज़ार गुनाह भी
माफ़ कर दिखाती हैं
और वो माँ ही तो होती हैं
जो भगवान से भी ज्यादा ऊंचा दर्जा पाती हैं
माँ ❤️❤️-
खेल नहीं हमारी मोहब्बत
जिसे तुम खेल कहते हो
और
फरेब ही था जिसे तुम
खुद की मोहब्बत कहते हो-
जब हमारा दिल तुम्हारे दिल से मिल जाएगा
जब हमारी साँस पर तुम्हारा हक़ हो जाएगा
और
मेरे हाथों में
मेरी जान
तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा ही
नाम लिखा जाएगा....-
When my bestie replies in 0. 01 second to her ex, after ignoring whole day
Me to my bestie --
कि मर जाएंगे तुम बिन हम
तो गलत हैं आप जनाब
मछली को खोने के बाद भी
पानी का कुछ हिस्सा नहीं जाता....
-
Logo ki aksar
ektarfa mohabbat
Adhuri hoti hain....
Yahan
Afsos
Hum dono ki chahat me bhi
Main akeli hi reh gayi.....-