He wondered, why is her smile so beautiful?
She said, those thousand wounds lit it up-
And one day..
You will receive the love that you deserve
When that moment arrives, don’t be surprised or act as if it’s unexpected,
Remember, you waited for ages
to find this kind of love
And when you finally receive it,
look at it,
Smile wholeheartedly,
and accept it..
because you truly deserve it
Embrace it fully, let it fill you,
and rule over it like a queen,
for at last, it’s all yours..
-
काश! ये पैसा और दौलत
इस दुनिया में होती ही ना,
कितने तुटे हुए
रिश्तों को बचा पाते हम|-
यादें अच्छी या बुरी होने से तकलीफ नहीं होती,
तकलीफ होने के लिए बस यादें ही काफी हैं।-
किसीने हमे बताया नहीं
जीना इतना मुश्किल हैं,
वरना हम कभी नहीं आते
इतनी दूर जिंदगी की तलाश में।
-
होश में रहकर प्यार किया तो वो प्यार ही क्या,
प्यार तो मदहोश होकर किया जाता है जनाब ।-
उस ज़मी से करके बिनती मैं,
दिल का हर एक टुकड़ा मांग लेता..
प्यार के अग्नी से पिघलाकर मैं,
हर एक तुकडा फिर जोड लेता..
मुस्कराकर देखता बस तुम्हारी और मैं,
बंद होटो से बस यही कह जाता,
साथ तुम्हारे अगर हु मैं हर जगह,
गिरनेसे पहले ही, मैं दिल को थाम लेता..-
अगर काच का होता दिल मेरा तो
इस कदर बिखर कर
जमी में समा जाता की,
मुझे उसका तुकडा भी न मिलता,
हिस्सा मेरे दिल का,
मुझे कभी देखने भी न मिलता ।
-