नाम था राजा उसका
मुस्कुराहट भी राजशाही थी
ऐसा लगा एक मुद्दत बाद
उस परिवार में खुशी आई थी
हंसते खेलते परिवार की फिर
उसने आंखों को नम कर दिया
पवित्र रिश्ते पर टूटा भरोसा
सोनम ये तुमने क्या कर दिया
नहीं करनी थी अगर शादी तुमको
इंकार भी तभी कर देना था
ज़ख्म ज़िंदगी भर का लेकिन
एक खानदान को नहीं देना था
ग़लती तुम्हारी इकलौती की
कटघरे में नारी समाज कर दिया
पवित्र रिश्ते पर टूटा भरोसा
सोनम ये तुमने क्या कर दिया
अब सज़ा मिले जो नज़ीर बने
एक सुर में देश की आवाज़ यही
उससे रहमदिली रखनी ही क्या
रिश्तों की जिसको लाज़ नहीं
अपनी सफाई के लिए मशहूर है जो
दाग़ उस इंदौर पर भी रख दिया
पवित्र रिश्ते पर टूटा भरोसा
सोनम ये तुमने क्या कर दिया...-
Favt Digit ~ 5
Education - Post Graduate
University - Delhi University ... read more
यूं तो मिल जायेंगे ऐसे वैसे कैसे भी लोग
पसंद आते है पर हमें हमारे जैसे ही लोग
तू इस भीड़ से तंग आकर परेशान है क्यों ?
ढूंढ, तन्हा कहीं बैठे होंगे तेरे जैसे ही लोग !!-
काम बड़ा यह मुश्किल है, इधर रहे या उधर रहे
मुहब्बत की ज़िंदगी के लिए एक शख़्स ही काफी है-
एक हकीकत ये भी है "बहुत बार किसी की सच्ची मोहब्बत बेकद्रो को हासिल हो जाती है"...
-
जैसा वक्त वैसी ही तरह ढाल लेना मुझे
अगर मैं बिखरू तो यूं संभाल लेना मुझे
कभी गम मिटाने को आंसू भी ज़रूरी है
बस गले लगा लेना ना रूमाल देना मुझे-
तुम अपने काम से मोहब्बत करोगे
दुनिया आपके नाम से मोहब्बत करेगी...-
औरत पर ज्ञान देने से अधिक उसको समझने की ज़रूरत है, छोड़िए कली, फूल, रहमत, इज़्ज़त कम से कम उसको इंसान तो समझा ही जा सकता है??
-
मानो हम किसी एक गेम का हिस्सा है जिसमें किसी चरित्र का मकसद, कोई बेमकसद ख़ुद की बहुत सारी बीमारियों, प्राकृतिक /अप्राकृतिक दुर्घटनाओं, कलह, लड़ाई से जूझता चल रहा है। दंगे और युद्ध उसको बोनस की तरह हर स्टेज पर मिल रहे है उनमें से कुछ ही आखिर तक ज़मीर बचाकर, हक़ कहकर, तमाम चुनौतियों को पार करके, दूसरों की भी कराकर इसमें जीत पाते है।।
-