Martin Faisal   (Martin Faisal)
1.1k Followers · 116 Following

read more
Joined 1 November 2018


read more
Joined 1 November 2018
11 JUN AT 8:41

नाम था राजा उसका
मुस्कुराहट भी राजशाही थी
ऐसा लगा एक मुद्दत बाद
उस परिवार में खुशी आई थी
हंसते खेलते परिवार की फिर
उसने आंखों को नम कर दिया
पवित्र रिश्ते पर टूटा भरोसा
सोनम ये तुमने क्या कर दिया

नहीं करनी थी अगर शादी तुमको
इंकार भी तभी कर देना था
ज़ख्म ज़िंदगी भर का लेकिन
एक खानदान को नहीं देना था
ग़लती तुम्हारी इकलौती की
कटघरे में नारी समाज कर दिया
पवित्र रिश्ते पर टूटा भरोसा
सोनम ये तुमने क्या कर दिया

अब सज़ा मिले जो नज़ीर बने
एक सुर में देश की आवाज़ यही
उससे रहमदिली रखनी ही क्या
रिश्तों की जिसको लाज़ नहीं
अपनी सफाई के लिए मशहूर है जो
दाग़ उस इंदौर पर भी रख दिया
पवित्र रिश्ते पर टूटा भरोसा
सोनम ये तुमने क्या कर दिया...

-


17 JAN 2024 AT 14:38

यूं तो मिल जायेंगे ऐसे वैसे कैसे भी लोग
पसंद आते है पर हमें हमारे जैसे ही लोग

तू इस भीड़ से तंग आकर परेशान है क्यों ?
ढूंढ, तन्हा कहीं बैठे होंगे तेरे जैसे ही लोग !!

-


23 NOV 2023 AT 18:12

कोई रिश्ता सुधारने के लिए दोनों से एक एक झूठ काफी है।।

-


21 NOV 2023 AT 19:57

काम बड़ा यह मुश्किल है, इधर रहे या उधर रहे
मुहब्बत की ज़िंदगी के लिए एक शख़्स ही काफी है

-


20 NOV 2023 AT 11:55

एक हकीकत ये भी है "बहुत बार किसी की सच्ची मोहब्बत बेकद्रो को हासिल हो जाती है"...

-


20 NOV 2023 AT 9:50

जैसा वक्त वैसी ही तरह ढाल लेना मुझे
अगर मैं बिखरू तो यूं संभाल लेना मुझे

कभी गम मिटाने को आंसू भी ज़रूरी है
बस गले लगा लेना ना रूमाल देना मुझे

-


16 NOV 2023 AT 9:18

अपनी कमियों को छुपाने का आसान सा तरीका है
"लड़की को गलत कह दो"

-


16 NOV 2023 AT 7:08

तुम अपने काम से मोहब्बत करोगे
दुनिया आपके नाम से मोहब्बत करेगी...

-


31 OCT 2023 AT 15:43

औरत पर ज्ञान देने से अधिक उसको समझने की ज़रूरत है, छोड़िए कली, फूल, रहमत, इज़्ज़त कम से कम उसको इंसान तो समझा ही जा सकता है??

-


29 OCT 2023 AT 9:59

मानो हम किसी एक गेम का हिस्सा है जिसमें किसी चरित्र का मकसद, कोई बेमकसद ख़ुद की बहुत सारी बीमारियों, प्राकृतिक /अप्राकृतिक दुर्घटनाओं, कलह, लड़ाई से जूझता चल रहा है। दंगे और युद्ध उसको बोनस की तरह हर स्टेज पर मिल रहे है उनमें से कुछ ही आखिर तक ज़मीर बचाकर, हक़ कहकर, तमाम चुनौतियों को पार करके, दूसरों की भी कराकर इसमें जीत पाते है।।

-


Fetching Martin Faisal Quotes