Martand Saundik   (मार्तण्ड ❤️)
66 Followers · 62 Following

I'm just a part of nature. 🤗🧡🙂
I'm happy I've a life. 😀😘💛
Joined 22 April 2020


I'm just a part of nature. 🤗🧡🙂
I'm happy I've a life. 😀😘💛
Joined 22 April 2020
3 NOV 2022 AT 7:32

Are these eyes worthy of looking at you,
Or just another one among millions?
Looking at you, O Lord Shiva,
My eyes start breathing Optimism.

-


28 OCT 2022 AT 22:43

waves loved shores.
They always got pulled
by the sea, but
never stopped trying
reaching the shore.

-


28 OCT 2022 AT 10:48


Then it will be "to have trust in someone, when no one in that case will do".

-


27 OCT 2022 AT 11:23

।। मेरी छोटी बहन ।।

मैं बड़ा भैया तेरा, तू छोटी बहन मेरी,
लेकिन डांट लगवाने में तू करती न देरी।
मैं थोड़ा परेशान करता, तो तू रूठ जाती है,
मुंह फूला कर बैठ जाती है।
मनाने की कोशिश जब करूं, तो डिमांडे तेरी शुरू हो जाती है,
मना जो कर दूं, फट से अम्मा को बुलाती है।
डांट भी सुनवाती है, और बात भी मनवाती है,
तुझे थोड़ा सा चिड़काया क्या, तू जीवन भर याद दिलाती है।
लेकिन मैं तुझसे कभी रूठता नहीं,
तेरी मुस्कुराहट न देखूं, तो मेरा दिन पूरा होता नहीं।
कभी उदास अगर तू होती है, मैं सब प्रयत्न करता तुझे हंसाने को,
अगर फिर भी न हंसे, तो खुद उदास बैठ जाता मैं,
मुझे वैसे देख तुझे अच्छा न लगता, तू मुस्कुरा देती, सिर्फ मुझे हंसाने को।
तेरा दिल नेक है, तू इस दुनिया में बस एक है,
हर जन्म में तेरा साथ हो, मैं अगर मर भी जाऊं, तो तेरी यादें बस साथ हो।
जो भी परिस्थिति हो, तू हमेशा खुश रहे,
मेरे दिल के प्रेम - सागर में तेरे लिए प्रेम की कमी न रहे।
चाहे जो हो, इस सागर में एक बूंद तेरे प्रेम का कम न होगा,
मेरी बहन, मेरे जीते - जी तुझे कभी गम न होगा।

-


3 AUG 2022 AT 12:49

Love is what sets you Free, not Bind you.

-


6 JUN 2022 AT 18:17

किसी पर बेवजह
गुस्सा करना,
जायज़ नही हो जाता।

-


24 MAY 2022 AT 12:27


might have faded away.
But your fragrance of love
stayed forever at my place.

-


18 MAY 2022 AT 14:51

छलकती आँखें
आपकी
बता रही हैं
एक किस्सा,
शायद गम की
किताब
का नजर आ गया
आपको एक हिस्सा।

-


17 MAY 2022 AT 20:18

my soul can't bet on that.

-


16 MAY 2022 AT 14:40

मैं उस बादल की तरह हूँ,
जो खुद मिटकर पृथ्वी को
हर पल नव जीवन देता है।

-


Fetching Martand Saundik Quotes