Mariyam Malik   (Bannu)
180 Followers · 98 Following

Life: Suna hai Hadd-E-Nigah se agay zindagi ab nahi muskurati hai
Joined 2 December 2017


Life: Suna hai Hadd-E-Nigah se agay zindagi ab nahi muskurati hai
Joined 2 December 2017
14 SEP 2022 AT 20:44

हिन्दी दिवस के अवसर पर
प्रेम की भाषा है वो
है शब्द हिन्दी के मान में
मैं भारतवासी की बेटी हूँ
कुछ कहूँ तेरे सम्मान में
हमारी मातृभाषा हिन्दी है
पर क्यों अंग्रेजी में भाषण दे रहे
क्यों खुद को देशभक्त कहलवा रहें
हिन्दी हमरी पहचान है
पर क्यों हम अपनी पहचान छुपा रहे
हिन्दी ग्यान का सागर है
गीत बिन ये स्वर गुनगंनाये
सब बिना लिखे पढ़ ले
जो ये ऐसा अल्फ़ाज़ है।

-


12 AUG 2022 AT 15:07

यूँ तो ये रिश्ता बहुत प्यारा होता है
जिसमे थोड़ा सा तकरार
और अनगिनत प्यार होता है
दिखाते हैं जैसे फिकर नही है इनको
लेकिन किसी एक को चोट लगे
तो दूसरे को भी दर्द होता है
ये रिश्ता सिर्फ भाई बहन का होता है
ये लड़ते भी है और झगते भी हैं
ये अपना हक़ भी एक दूसरे पर जताते हैं
ज़िन्दगी में इस पाक रिश्ते की डोर कभी टूटे नही
ये वो रिश्ता है जो उम्र भर महकता है
एक दूसरे का हाथ सर पर हो
तो मुश्किल में भी ग़म नही होता
सच्ची!! ये रिश्ता बहुत प्यारा होता है।

-


30 JUL 2022 AT 21:40

ये दोस्त
मेरे मुश्किल में साथ थे
मेरे खुशयों में खुश हुए
मेरे पीठ पीछे कभी बदले नही
तुमने जो ज़िन्दगी जीना सीखाया है
तुम हो तो सारे ग़म भी अच्छे हैं
तुम्हरे बिन तो हर धागे भी कच्चे हैं
तुम्ही हो तो दोस्त मेरे सच्चे हो
तुम तो यार मेरे अच्छे हो
जितने लम्हे हमने गुज़ारें
उनकी कोई गिनते नही
और उन यादों से ज़्यादा कोई कीमती नही
बस तू यार बेमिसाल है।

-


20 JUL 2022 AT 15:37

मैं अक्सर खुदकी परेशानियों से दूर भागने के लिए,
खाना बना लिया करती हूं..
कभी रातों को घंटो बैठ कर,
आसमान को देखा करती हूं...
कभी कागज या पन्नो पर लिख कर सब
कुछ भुला दिया करती हूं...
कभी कमरे को अंधेरा करके सिसक लिया करती हूं...
कभी कुछ अपनो से गुफ्तगू कर लिया करती हूं
कभी अपनी अलमारी को भी टटोल लिया करती हूं...
कभी खुद के लिए भी वक्त निकाल लिया करती हूं...
और मैं ऐसे ही अपनी परेशानियां दूर कर लिया करती हुं...

-


19 JUN 2022 AT 23:45

अब्बू
मेरी ज़िन्दगी का मतलब हो आप
मेरी दिल की गहराई में हो आप
बस इतना जान लो आप
मेरी ज़िन्दगी की परछाई हो आप

मुसीबत का रंग जब अँधेरे की मानिंद काला था
तब आपके हौसलो ने पाला था मुझे
जब भी ठोकर दिया ज़माने ने
आपने मुझे बखूबी संभाला है

मेरे लिए...
खुदा का अनमोल तोहफा हो आप
मेरे खुशियों की ताले की चाबी हो
क्या लिखूं अब आपके बारे में
मेरी ज़िन्दगी का आमूल हिस्सा हो आप।

-


29 MAR 2022 AT 19:15

आज का दिन मेरे लिए खास है
आज ही के दिन तो निकली मेरी पहली आवाज़ है
ये ज़िन्दगी कितनी रफ्तार से चली
23 साल की ज़िन्दगी कुछ यूं बीत आई
इन हक़ीक़त की दुनिया में
कुछ ग़म और खुशी के साथ आई है
अब बस इतनी सी चाहत है
की आसमान की बुलंदियां छू

-


6 MAR 2022 AT 19:42

मुझसे लड़ता मुझे मारता
अपनी रौब मुझे दिखाता
मेरे रोने पर और रुलाता
नाम लेकर मुझे बुलाता
अब्बू बनने की कोशिश करता
उम्र भले छोटी है
पर बातें करता सयानी है
कितना भी डाराऊँ उसको मैं
वो कभी ना डरता मुझसे
हाँ ये और कोई नही मेरा भाई है।

-


13 FEB 2022 AT 0:10

सियासी खेल तो खेल रहे हैं
इंसानी लिबास को मजहबी और मज़हब
पर लड़ने का हत्यारा बना रहे हैं,
हिन्दुस्तान में कुछ भी पहनने की आज़ादी है
उस आज़ादी को वो हमसे चुराने आ गये हैं
हमे अपने ही देश में अजमाने आ गये हैं
क्यों फिर से नये मुद्दे पर बहस कर के
सुकून वाले देश में आग लगाने आ गये हैं।

-


13 JAN 2022 AT 21:37

माना की तू लड़ता बहुत है
पर मेरी छोटी सी दुनिया का
तू सबसे प्यारा इंसान है
शायद तुझे पता नही है
तू मेरी जान है
यूँ तो साथ होने पर खूब लड़ाई होती है
पर सच कहूँ तुझसे लड़ कर अच्छा लगता है
ऐसे ही अजीब है अपनी कहानी
यूँ ही लड़ते झगड़ते, मस्ती करते
साथ रहते ज़िन्दगी बितानी है।

-


6 JAN 2022 AT 22:19

वो फैसला तो जान का दुश्मन है आज कल
जिस फैसले को दिल ने बदलने ना दिया।

-


Fetching Mariyam Malik Quotes