Manveer Singh   (Veer the brave minded)
152 Followers · 34 Following

Kuchh khatta kuchh meetha sa rakhta hoon Andaz hamesha kuchh alag sa
Joined 20 April 2020


Kuchh khatta kuchh meetha sa rakhta hoon Andaz hamesha kuchh alag sa
Joined 20 April 2020
16 JAN 2022 AT 15:41

बेफिक्री कहां थी मेरी बातों में
बस हर वक्त उस वक्त की यादें थी
कैसे मान लूं उनके कहे शब्दो को सच
कोई जिद तो न थी हमारी
छोड़ कर अधूरा शब्द निरर्थक सा कर चले गए

-


4 DEC 2021 AT 9:41

जमीन से आसमान तक उसका ही नामो निशान है
वो तेरी हर एक उम्मीद का जवाब है
कर ले यकीन उस पर
वो तेरे लिए और तेरी खातिर हर वक्त तैयार है

-


2 DEC 2021 AT 21:23

मेरी आंखों की नमी कहने लगी
कहीं कोई कसक अभी बाकी है
दिल में दर्द उनके था
तड़प आज भी हमारे दिल में बाकी है

-


22 NOV 2021 AT 20:17

ऐसा तो नहीं इंतजार है
दिल के बेजान हो जाने का
इस वक्त को
अब तो कर ले मुझ से सुलह
ए वक्त कोई तो भेज जो आकर
कहे और पूछ ले हाल दिल का

-


22 NOV 2021 AT 20:12

then you will say what you have hide
in heart everything.Don't forget that
your choice is important ,how you live in your life

-


22 NOV 2021 AT 20:04

जब जानकर भी दुनिया के दस्तूर को
खो जाते है कुछ मीठे सपनो में अंजान बन

-


22 NOV 2021 AT 11:04

बहुत देर तो नहीं हुई सफर अभी बाकी है
कलम लिख रही है दास्तान सफर की
कलम खुद मंजिल ढूढ लेगी अंत में
यकीनन जीत होगी सियाही का रंग निखर उठेगा

-


21 NOV 2021 AT 20:48

एक नया मुकाम मेरे सपनों को दिया

-


19 NOV 2021 AT 19:05

कई पहलुओं में बटे होने के बाबजूद
अपने हर पहलू को पूरी तरह से निभाता है

-


18 NOV 2021 AT 14:16

छोटे छोटे पलों को समेटने की
कोशिश फिजूल थी
जब थी दोनों की राहें जुदा
मंजिलों को मिलाने की
कोशिशें बेफिजूल थी

-


Fetching Manveer Singh Quotes