manu   (manu..)
1.9k Followers · 341 Following

जिंदगी प्यार के लिए कम पड़ जाती है
पता नहीं लोग रुसवा कैसे हो जातें हैं..
Joined 12 April 2018


जिंदगी प्यार के लिए कम पड़ जाती है
पता नहीं लोग रुसवा कैसे हो जातें हैं..
Joined 12 April 2018
11 HOURS AGO

इक दिन और गुज़र गया
कोई पल रुका नहीं ,
रही तन्हाई
मेरे साथ में .

न पास बैठा, न नज़र मिलाई
बस दूर रहा, वो इत्मीनान से .

यूँ ही जाती रहेगी
जान भी ,
किसी दिन जानाँ
तेरे इंतिज़ार में .

इक दिन और
गुज़र गया ..

-


23 OCT AT 23:02

कितने थे राह, चल भी दिए
कहते थे कभी अपने, भूल भी गए

बात 'उम्रों की पर, पल न लगे
पल न लगे . कितने थे राह

चल भी दिए ..

-


23 OCT AT 13:47

रंग उड़े, बिन ख़ुशबू हुए
गुलिस्ताँ-दर-गुलिस्ताँ


चले भी आओ, के तुम्हें अब
गुल भी , याद करते हैं


बेरंग से तेरे रंग
रंगना चाहते हैं


रंग उड़े
बिन ख़ुशबू हुए ..

-


20 OCT AT 21:09

चाँद नहीं आकाश में, वो मेरे साथ है
तुम हो अजी, आज त्यौहार है ..

-


18 OCT AT 15:21

झुक वो जाते हैं, मैं बराबर हो जाती हूँ
भेद खोते हैं जब , मैं भी नहीं रहती ..

-


17 OCT AT 16:59

कहाँ रह गए तुम, साँझ सुनहरी
बात अधूरी

इंतिज़ार में तेरे,कहीं चाय न मेरी
सर्द हो जाए

कहाँ रह गए तुम ..

-


15 OCT AT 21:39

लौ एक, जगा देंगे, जब भी मिले हम
दिवाली मना लेंगे .लौ एक, जगा देंगे ..

-


14 OCT AT 14:27

बेचैन लब मुस्कुराती आँखें
अब सीखो तुम कहना ,
हूँ मैं तो तुम
तन्हा तो नहीं हो ..

-


13 OCT AT 0:33

तुम झील सी तुम में आसमाँ नुमा होगा
भीतर तेरे चाँद सितारे, कहीं 'अक्स मेरा छुपा होगा .

तुम झील सी ..

-


11 OCT AT 22:56

ये दिल मेरा जो घर तेरा, बे-क़रार रहता है
बिन तेरे ये तन्हा से, दर-ओ-दीवार .

ਉਡੀਕਾਂ ਵਿੱਚ ਮੇਰਾ ਸਾਹ, ਕਿੱਲੀ ਤੇ
ਟੰਗਿਆ, ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ .

ਤੁੰ ਗੁਮਸ਼ੁਦਾ, ਹਮੇਂਸ਼ਾ ਹੀ ਤੇ
ਗਵਾਚਿਆ, ਰਹਿੰਦਾ ਏ .

ये दिल मेरा, जो घर तेरा
बे-क़रार, रहता है ..

-


Fetching manu Quotes