आपके लिए दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं?
मेरे लिए तो मेरे पापा हैं। दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति चाहे जितना भी कमाता हो मेरे पर तो एक रुपए भी खर्च नहीं करता वही दूसरी तरफ मेरे पापा मेरे उपर अपनी सारी तनखा खर्च कर देते हैं तो इस हिसाब से मेरे लिए सबसे अमीर व्यक्ति मेरे पापा है।
आपके लिए सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं कॉमेंट में बताए।
LOVE YOU DAD❤️-
🧒 My followers are superstar👨🎓👩🎓,
📽 Hi friend🧑👧,
🎉 Wel... read more
अगर 🦜पंछी उड़ जाए तो,
वह वापस भी आ जाता है।
परंतु 🕛TIME,🤝 BELIEVE,
🙏RESPECT.
यह तीन 🐦पंछी उड़ गए तो,
कभी वापस नहीं आते।-
दोस्तों यह एक छोटा है सवाल आपके लिए?
आप बताइए क्या जीवन में झुकना
भी जरूरी होता है।
मेरे ख्याल से जीवन में कभी-कभी
झुकना भी जरूरी होता है,
क्योंकि केवल फलदार वृक्ष ही झुकते हैं,
सूखे और मुरझाए वृक्ष कभी नहीं झुकते।
हां पर हर बात पर झुकना भी सही नहीं रहता।
आपका क्या ख्याल है इस बारे में।
🤔🤔🤔🤔🤔-
चाहे जितने भी ब्रांडेड कपड़े👔 पहन लो,
परंतु जो कपड़े देश🇮🇳 की सेवा करने,
के लिए पहनने👨🍳👨✈️👲👮♂को मिलते हैं,
उन में जो मजा है वह किसी और में नहीं।
🇮🇳😁😀😎😍🤩😜🇮🇳-
यह दुनिया बहुत खराब😞 है दोस्त।
आपकी गाड़ी 🚗 चलाने वाला रोज
देर रात तक अपने घर पैदल जाता है।
आपके लिए बड़े आलीशान घर🏢 बनाने
वाला खुद झोपड़ी🏚 में रह जाता है।
आपके घर खाना बनाने🍱 वाले का
परिवार👨👩👧👧 रोज रात को भूखा सो जाता है।
आपके घर रखवाली👮♂ करने वाले व्यक्ति
का परिवार असुरक्षित🧟♀ रह जाता है।
पूरे साल मेहनत करके अनाज🌾 उगाने वाला
किसान👨🌾 अपना अनाज स्वयं नहीं खा पाता है।
एक बार पूरा जरूर पढ़ें🙏🙏।-
🙏गांव में🙏
🌲पीपल के पेड़ के नीचे👇
🌆शहर में🏢
💄मेकअप के पीछे🤦♀
🧟♀चुड़ैल🧟♂ रहती है।🙅♂
😀😀😁😁😂😂🤣🤣😎😎
JUST FOR FUN.-
जब स्कूल में एग्जाम होता है।
-» First bencher- अरे सारा पढ़ लिया है रे बाबा।
-» Middle bencher-सारा रट्टा मार के आया हूं।
-» Back bencher-एग्जाम किस सब्जेक्ट का है। 😁😁
😂😂🤣🤣😎😎
Who agree with this comment me.-
सुना था कि जिंदगी हर कदम पर इम्तिहान लेती है, परंतु हमने अपने अनुभव से यह जाना है,
कि भले ही मंजिल हमसे कितनी भी दूर हो
पर तसल्ली इस बात की करना कि हमारे,
कदम हमारे साथ हैं।-
आज की मेहनत कल रंग लाएगी
अगर कर ली 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं,
इन 4 साल जमकर मेहनत,
तो सारी दुनिया जिंदगी भर आपके,
सामने सर झुकाए गी❤👍।
📚 👨🎓🤵
#study is life #.-
👑 हुकूमत वही कर सकता है,
जिसके जिगर❤ में दम हो क्योंकि,
राजा तो कुत्ता 🐶 भी बन सकता है।
इसी प्रकार :-
सफलता👨🎓 भी मेहनती व्यक्ति को ही मिलेगी अगर
आप मेहनती हैं तो किसी भी अमीर 🤴बाप का
औलाद भी आपसे ज्यादा सफल👨🏫 नहीं बन सकता।-