Manthan Sharma   (Manthan Sharma)
20 Followers · 5 Following

not a poet
carv some lines which i never use to tell
(insta:- thisismanthansharma)
Joined 30 November 2017


not a poet
carv some lines which i never use to tell
(insta:- thisismanthansharma)
Joined 30 November 2017
19 MAR 2021 AT 23:13


इश्क़ की ये है खता,
ये दो दिलो में है बटा।
.
जिसको कद्र उसे ना पाए,
जिसकी कद्र उसे ना भाए।
बस हार के अंत में ये पछताए
कि
क्या जाने मुकंबल ये कब हो पाए।

-


7 MAR 2021 AT 7:20

एक ने दिया जन्म, दूजी ने बांधी राखी है।
हिफाज़त से पाला उसने जैसे पहनी वर्दी खाकी है।
तीजी ने घर बार छोड़ा साथ वो तेरे आई है
सुख दुख की कसमें उसने बस तेरी खातिर खाई है।
चौथी है अंश तेरा, पूरा करती वंश तेरा।

जीवन के ये चार स्तंभ हैं, इनका कोई तौल नहीं
बिना इनकी हिस्सेदारी के, जीवन का कोई मोल नहीं।

-


16 JAN 2021 AT 0:49

सांझ सवेरे , सपनों के डेरे
अपना एक आशियाना था
जहां ना हमनें कुछ पाना था
ना तुमने कुछ गवाना था।

-


5 OCT 2020 AT 23:03

नादानियों में बहती
कुछ ख्वाहिशों का पर्दा था ।
इसी वजह से हमारा प्यार
दुनिया से बेपर्दा था ।

-


3 OCT 2020 AT 23:42

Pyar ek खत hai ye do दिलों ka मत hai
raaj kaaj ka बेड़ा isme
alfazon ka डेरा isme
maut जीवन ka khel hai
isme hona sabko फेल hai
lao खत ko डाक kare मौत ko नापाक kare

-


6 SEP 2020 AT 21:59

एक मुस्कुराहट किसी का उसूल नहीं होती ,
हमेशा मुस्कराते रहीए ज़िंदगी फ़िज़ूल नहीं होती ।

-


3 SEP 2020 AT 23:26

तेरी खूबसूरती पर इल्ज़ाम किस हक से लगाऊ ,
कसूर तो सारा कमबख्त इस दिल का है ।

-


27 AUG 2020 AT 23:29

मैंने पूछा बादलों से
तुम्हारी रज़ा क्या है
कहा उसने झिलमिलाकर
बनते हैं बरसते हैं
उड़ा कर अपनी चादर इस धरती को
हम मिलने को तरसते हैं ।

-


15 JUL 2020 AT 1:04

बात बात ये
जात पात ये
आत घांत ये
सब फ़िज़ूल सा है।
बस तेरी यादों की सरगम में बहता
कुछ सुकून सा है........

-


15 JUL 2020 AT 0:50

अगर इश्क़ की रज़ा ना होती
तो मुकंबल ये कमबख्त सज़ा ना होती ।

-


Fetching Manthan Sharma Quotes