कुछ ख्वाहिशो में उलझ गए
कुछ साज़िशो ने मार डाला
वक़्त बहुत था हमारे पास
मुसलसल गैरों पर ख़र्च कर डाला !-
Mansi Trivedi
(Mansi trivedi(lostsoul19)
409 Followers · 11 Following
हम शायरी नहीं ज्जबात लिखते हैं💗
Joined 9 September 2019
5 JUN 2022 AT 21:50
12 MAR 2022 AT 21:57
कुछ बातें अनकही रहने दो
कुछ फरियादें अनकही रहने दो
मैं तन्हा खुश हूं बहुत
मुझे मेरे हाल पर रहने दो-
28 FEB 2022 AT 11:53
अक्सर मुझमें ही उलझ कर रह गया वो शक़्स, जिस शक़्स ने भी मुझे सुलझाने की कोशिश की।।
-
6 SEP 2021 AT 10:02
तुम ठहरने की बात करती हो,हम अब नझर भी न आएगें,
तुम मोहब्बत की बात करती हो,हम अब नफ़रत भी न कर पाएंगे।।
-
11 JAN 2022 AT 22:25
In time , this too shall pass
But the damage you are causing me through your actions will never be forgotten.-
10 JAN 2022 AT 12:36
मोहब्बत में फ़र्त-ए-जज़्बात ने सुकून न दिया
कुछ पल के लिए ही सही मुझे 'आब-ए-हयात ' चाहिए।-
23 SEP 2021 AT 21:31
जिसे चाह कर भी कोई मिला न सके कुछ ऐसी मुलाकातों की आरज़ू लिए बेठा है ये दिल।।
-
23 SEP 2021 AT 10:01
अब मैं मोहब्बत नहीं लिखती
लिखती तो बेवफाई हूँ, मगर
तुम्हे बेवफा नही लिखतीं।-