wherever it was,
was the most
in my heart.-
[H.O.P.E.]
I was drowning,
and I saw the sky.
I was dying,
and I looked at my mom.
I was weakening
I held my dad's little finger.
I was failing
and I peeked the bank account.
I was quitting
and I remembered the loan.
I was wailing
and I saw a happy kid around.
I was disastrous
and I felt an earthquake beneath.
I was moved
and I saw my little sister cry.
I lost hope
and I named it 'me'.-
ज़िन्दगी सुन,
ज़रा आहिस्ता आहिस्ता चला कर
मेरे क़दमों की लंबाई
तेरे, से कुछ कम है
मेरी हर सच्चाई
तेरी के आगे नम है
मुझे रोकते हैं हाथ कई
टोकती है, लकीरें भी।
ज़िन्दगी सुन,
ज़रा आहिस्ता आहिस्ता चला कर
फिर कहीं जाकर
आसमान से मिला कर
मैं वक़्त हूँ
तू घड़ी है
मैं सांस हूँ
तू मैं हूँ
मैं तुझसे आगे न निकलूं
ऐसे कसकर पकड़ा कर।
ज़िन्दगी सुन,
ज़रा आहिस्ता आहिस्ता चला कर।-
काजल आँखों पर नहीं लगाती है
काले गड्ढों को भरने का
न शौक अब उसमें बाकी है।
(अनुशीर्षक)-
kahin aur Nahi,
tanhai me Tu mere Saath tha
raat k andhere ko
teri aadhi roshni Ka Saath tha.-