🍁
My Heart feels Sorry
For the words
It keeps remembering.
🍃-
Stoic..and Misandrist..
Born in serenity, raised by honesty, possessed by anger... read more
अंग 1157
लंका गढ़ सोने का भया
मूर्ख रावण क्या ले गया
कहां भयो दरबंधे हाथी
कह कबीर चले जुआरी दोहे हाथ छार।।
कबीर
-
🍁🍁
कभी-कभी कुछ रिश्तो में कुछ भी कमी नहीं होती
बस
एक रिश्ते को कम करने की ज़रूरत होती है।
🍁-
When my time is acquired by friendship, conquered by friends💕
Instead of worries, bestowed by life.-
kade ehna kisi de piche na daudna
K pairan to jyada tuada dil hi thak jaye.. 🥀-
I wish the world knew I'm existed.
The flower colored blue, always detested.
Still waiting for her blue moon, disappointed,
Stand alone in the queue, dejected
Dying dew by dew, muted.-
Musafir
जाने वाले ने खुशनसीबी मेरी
मुझे खाली नहीं छोड़ा।
ज़हन में इक तस्वीर
और टूटा दिल था उसने छोड़ा
भरे जज़्बात गले तक
आंखों में बहता पानी रोला
हाथों से हाथ सरकने
कुछ भिखरने का एहसास छोड़ा
चलती ट्रेन का नजारा छोड़ा वो आसमान छोड़ा
रास्ता मोडा़
घर जिधर था मेरा।
भरकर, अधूरा मेरे
खालीपन को कर गया
भारी दिल को कर मेरे
हाथों की लकीरे ले गया।
साथ ले गया वो संगदिल यादें दे गया।
जिसे कहती थी मैं अपना
वो राह का मुसाफिर हो गया
काश के वो जाता नहीं।
अब कोई चाह नही ना राह रहीं
सब याद है कोई रहा नहीं
इस बात का भी गिला नहीं
पहुंचा नहीं
मेरा रास्ता उस पार कहीं
बेख्याल अब मैं रही नहीं
आफताब जब डूबा कहीं।
मुंतजी़र उसकी झलक की मैं
मैंने रातों को है दम तोड़ा
जाने वाले ने खुशनसीबी मेरी....कभी साथ नही मेरा छोडा़। 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁-