Uska mere paas se aana,
Meri dil ki dhadkan ka,
zoro se bhad jaana,
or use dekh mera us se nazre churana,
Use dekh dosto ka mujhe chidhana...
Or fir dhire se muskurana,
Bs...
Uska nazre jhuka kr chale jaana,
-
शायरी नहीं आती...
पर...
लिखना मुझे पसंद है..
इसीलिए,
ज़िंदगी से कुछ पल च... read more
माना कि तेरे मेरे किस्से 'किताब-ए-जिंदगी' के पन्नों में कहीं खो गए है...
जो रात-रात भर जाग कर संजोए थे ख्वाब,
ख्वाब वो शायद गहरी नींद में कहीं सो गए हैं...
पराया और ग़ैर शायद तुमने किया होगा...
पराया और गैर शायद तुमने किया होगा,
पर मुझे तो तुम आज भी अपने से लगते हो...हां आज भी अपने से लगते हो...
-
जिस प्रकार,
हज़ार मिलों की यात्रा एक क़दम बढ़ाने से ही शुरू होती है..
ठीक उसी प्रकार,
ज़िंदगी में मुश्किलों का अंत एक छोटी सी शुरुआत से ही होता है..।-
कटु सत्य :-
हर व्यक्ति मुस्कुराहट ओढ़कर निजी संघर्ष से जूझ रहा है,
जिस से हम अज्ञात हैं..।-
अगर कोई आपको अद्धभुत अवसर प्रदान करता है और आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि उसे स्वीकार करें या नहीं, तो हां कहें, और बाद में सीखे कि उसे कैसे करना है..।
- Gaur Gopal Das-
He :- breakup hearts the most
Me:- Solar Eclipse mein kabhi pura din bukhe rahe ho..?? 😒😒
-
ना किसी की यादों में रहना है,
ना किसी के दिल में..
मुझे तो बस सुकून में रहना है।।
😂😂-