Habits are like
Surfaces
Keep that on
Top of your ahead
An overwhelming morning
Fragrance of green tea
Take your night back
Sharing of thoughts
Walk near chammomile
Coffee for us
Crunch as cream 'n onion
A mid snack date
Habits of love❤️
-
इन हरे मैदानों पार
नदियो संग बहते आती
अपने आलिंगन से तुम्हें
ज़िन्दगी महसूस कराती
संग तुम्हारे एक संसार सजाती..!!
ख़्वाशियो के अर्थ
वसंत के मायने लिखते
एक नई ऋतु के आगाज़ से
तुम्हारी ध्वनि को
चंद्र कलाओं की राग बनाती....!!
पंछी बन पहाड़ो के पार जाती
सांझ को तुम में समा जाती
मेरे घुंघरू की ताल से
वसुधा को थिरकाती
यश भर रोशनी की झिलमिल लगती..!!-
Edges
To life
To skies
To oceans
To light
Or marks it enlighten
They bringing the life
Everywhere everytime
-
तो रातों को भी सुबह के पहर
नजदीक जान पड़ते हैं
मौसम की धीमी-धीमी आवाजहा
दरकिनार होता इंतज़ार
शहतूत के शज़र पर पनपता रेशम
दिल की गहराईयों को नापता
चंद्रमा सा सुनहरा हमारा इश्क़💓-
सपनो की धुंध में
आईने की ताक से
सुबह को तुम नज़रो से भाप ना
ज़रा गर्मी की आंच से
सर्द रातों को सहलाना
गगन की सीमाएं नहीं
प्रेम की चांदनी सा हमदम हो जाना..!!-
A Shiny Star
A voice from nightingale
Melody on talks
Life from Tortoise
Live a long
Hold your hand
Lets walk.............!!
Throughout the life❤️
-
बेजड़ तन की
सर्द राहों की ठिठुरन
दूर मुस्कराती वो तपन
कम्बल की सतह और
कमल की ग़ुलाबी
हर ओर बस तुम💓
-
ज़िन्दगी का स्वाद
फूलों भरी प्याली
चिनारों पर चहकते पंछी
हवायों संग बहती महक
हर दफ़ा मिठी सी सुबह की चाय
दुआ का आहिस्ता सच होना
कुछ यूंही खूबसूरत सा हैं
हमारा हम बनते जाना......!!-
Crisp with cookies
Smog from cup of tea
Warm in curves of blanket
Blessed in locked arms
Deep as Marina trench.....
Crouse in waves of curtain
Glass transparent as we
Admiring the rain...............!!-
जो समुंदर की सतह से
ज़मीन की आबरु तक
धीमी रात के ढलने तक
जुगनू की धुन सी भीगीं हैं....!!-