Jee karta hai dil cheer ke dikha dun tujhe teri tasveer
Darr ke thaher jate hai
mere dard se,
teri takleef soch kar
-
मोहब्बत है जिससे
सक्षियत है तुम्हारी
खुशी है जिसमे
मुस्कान है तुम्हारी
देखो भले ना हमे तुम
फिर भी बस्ते है उनमें
हसीन आंखें है तुम्हारी
~Mannat*❣️
-
निश्चित है सबके कर्म
तू परिणाम की मत सोच
पाना है जो तुझे वो यहीं है
आगे बढ़ और रास्ता खोज ।-
Humari di gayi chize smbhal kar rakhte the jo
Aaj kisi or ki di gayi nishani pahen kar chalte hai-
मेरे आंखों से छलकते मेरे एहसास को
कैसे यकीन करूं फिर मैं के समझ जाओगे तुम मेरे जज़्बात को
मैं आसान भाषा में लिखी किसी किताब सी हूं
कैसे मान लूं तुम्हें समझ नहीं आती
तुमने तो देखा तक नहीं इसके सार को
सामने हूं तुम्हारे मैं बिना किसी आवरण के
अब खुदा जाने तुम चाहते नहीं
या तुम समझते नहीं
मेरे इस प्यार को
-
दुखी होता है आज
जो तेरी औलाद तुझे छोड़ किसी और पर ऐतबार करती है
तो शान्त कर अपने भीतर की ubaal-e-aatish
और सोच
तू कहां गलत है-
मियां ,बदला तो कमजोर लोग लेते है
हमने हर दुख देने वाले को माफ किया है-
Chhod de jab sab saath tera
Tab ek aakhiri haath meri taraf badha lena-