कितना नादान है।
प्यार है तुमसे पर कहने से डरता है,
तुम समझ लो बिना कहे मेरी बात,
हाय यह दिल सिर्फ तुमपे मरता है।।-
Singing, writing
FB id- Manshi Sureka
Insta id- man... read more
कितनी हसीन है।
अपना सब कहते हैं,
पर मिजाज़ रंगीन है।
कसमें है उम्र भर के साथ की
देखो ना यह दुनिया है कितनी फ़रेबी।।
-
जाने क्यों लोग कह देते है बेटी भार है...
मेरी बेटी तो मेरे सर का ताज है।
बेटी मेरी गुरुर है मेरा..
कभी नहीं झुकने देती सर मेरा।
बेटी मेरी चांद है...
रोशन करती घर का हर कोना।
बेटी मेरी ईश्वर की दी एक प्यारी सौगात है...
जीवन भर देती है खुशियों से मेरा।
बेटी मेरी सोने की चिड़िया है...
अक्सर चहकाती आंगन मेरा।
बेटी मेरी लाडली है...
उस पर लूटा दू जहां सारा।
मैं कैसे कह दू की बेटी बोझ है...?
उसके बिना तो जीवन अधूरा है मेरा।
बेटी मेरी ब्याही जाए..याद उसकी बहुत आएगी।
कैसे रोकूंगा आंसू अपने जब याद उसकी आएगी..?
मैं कह दूंगा भगवान से,की उसकी दामन में खुशियां भरदे..
बदले में चाहे वो मेरी खुशियां छीन ले।
मेरी बेटी मेरे लिए बोझ नहीं...
वो एक अनमोल रत्न है,जिसे मैं खोना चाहता नहीं।।
-
Intezaar krne ki bhi ek hadd hoti hai sahab...
Aankhein meri thak si gyi yeh smjhte kyu nhi aap...?
Mehsus krti hu aapke nazdikiyo ko...
Jab dekhu chehra aaiyene mein aansuon mein dikhte hai aap...-
यादें तुम्हारी
और बातें तुम्हारी,
आओ जल्दी...
और कर दो खत्म
इंतज़ार की घड़ी।-
इसे मेरा ही रहने दो।
तकलीफ़ हज़ार आयेंगे...
इसे मुझे ही सहने दो।
एक दिन आएगा जब मंजिल मिलेगी...
अकेले है हम,हमें अकेले ही रहने दो।।-
मुमकिन नहीं की तुम्हें भूल जाऊ,
याद तेरी अब भी आती है।
कैसे कह दूं प्यार नहीं तुझसे?
ज़िक्र जब भी हो आंखें भर आती है।।-
राहों से अंजान,
चलता मैं मुसाफिर
मानता नहीं हार
नहीं है किसी बात का डर
साथ है मेरा हमसफर
रहता है साथ थामे मेरा हाथ,
सुख और दुख सब में देता है साथ।।-