Manshi Pihal   (Mannu)
3 Followers · 3 Following

Joined 24 August 2020


Joined 24 August 2020
12 MAR 2021 AT 23:49

ना भूलना मुझे क्योंकी भूलकर भी
अगर भूल गये मुझे तोह
भूलकर भी भूला ना पाओगे
उन मुहब्बत की यादों को

-


12 MAR 2021 AT 23:42

A bright shiny light in its darkness
Millon of beautiful Dreams
A night carries
So many tears of broken hearts
Helpless and alone feelings
A night carries
the hope of fresh , New beginning of life and dreams of million hearts.

-


12 MAR 2021 AT 23:36

मैने यह सच जाना के
तुम्हारे कितनी करीब थी
तुम्हारी मुहब्बत मे अमीर थी

काश। तुम भी ये समझ पाते
कि कितने मेरे करीब थे तुम भी
मेरी मुहब्बत मे अमीर थे तुम भी

हमारी प्रेम कहानी के
हींर के राझां थे तुम ।

-


12 MAR 2021 AT 23:18

उस आसमान से मिलने को
उससे आखेँ चार करने को
अपने महबूब का दीदार करने को
अपनी मुहब्बत का इकरार करने को
सीढीयाँ चढता है चाँद।

-


17 FEB 2021 AT 22:44

The moon is spreading it's moonlight
The sky is filled with its stars
Flowers are giving it's smell
Everything is putting it's effort to make it special remembrable for us.

-


31 OCT 2020 AT 18:19

जहाँ मे आ खड़ी हूँ
यह वो मजिंल नही
जो मैने चाही थी ।

-


22 OCT 2020 AT 20:34

जानते हो
तुम्हें जताना नहीं आता ,
जानते हो
तुम्हे मनाना नहीं आता ,

तुम्हे निभाना नहीं आता ,
काश तुम यह जानते के
तुम कुछ नहीं जानते l

-


22 OCT 2020 AT 16:54

I am Looking to my good.
I am Looking at you like
we know each other before.
I am Looking at you like
you are the only left man in this universe.
I love you ❤

-


16 SEP 2020 AT 22:36

आज से पहले युं
खालीपन तो ना था दिल में,
खामोशी तो ना थी ज़ुबान पे,
दर्द तो ना था आंखों में,
गम तो ना था ज़िन्दगी में
आखिर कौन है यह बेजा़न इंसान,
इस मतलबी दुनियां में,
क्योंकि मैं तोह ऐसी ना थी,
क्योंकि मैं तोह ऐसी ना थी l

-


14 SEP 2020 AT 23:13

इस चाहत में के एक दिन तुम लौट आओगें,
खवाहिशों का वो मकांन बनाओगे ,
हमारे सपनों का वो जहाँ बसाओगे ,
मुझसे किये हर वादे को निभाओगे ,
फिर से ज़िन्दगी जीना़ सिखाओगे,

हर एक लम्हां समेट्ते हैं ज़िन्दगीं का,
इस उम्मीद मे के एक दिन तुम लौट ही आओगे l

-


Fetching Manshi Pihal Quotes