manshi pathak  
60 Followers · 28 Following

Joined 25 June 2023


Joined 25 June 2023
21 DEC 2023 AT 7:20

तुम्हारा मिलना अगर मुकद्दर में है तो
तुम्हारे इंतज़ार में हम सदियां गुज़ार देंगे
❤️

-


21 DEC 2023 AT 7:09

Happy birthday to me
My dear my special one
❤️

-


20 DEC 2023 AT 17:08

तुम्हारी खैरियत पूंछू भी तो किससे
तुम्हें तो मुझसे बात करना भी पसंद नहीं है
😔

-


20 DEC 2023 AT 15:10

अन्तर्मन में चल रहा संघर्ष
वाकई जानलेवा होता है
न तो कोई समझ पाता है
और न ही समझाया जा सकता है
😔

-


12 DEC 2023 AT 20:30

इस पूरे साल ने मुझे
इतना तो सिखा दिया
कि कोई भी अचानक
कभी भी बदल सकता है
इसलिए खुद को
प्राथमिकता जरूर दें
अपने किसी चाहने वाले पर
ज्यादा गुरूर मत करना
एक बात हमेशा याद रखना
आपसे बेहतर मिल जाने पर
आप छोड़ दिए जाओगे

-


10 DEC 2023 AT 7:34

आओ बैठो कभी चाय पीने
साथ में इतवार को
मैं वैसी हूं नहीं
जैसी मिलती हूं सोमवार को
Tea lover

-


8 DEC 2023 AT 23:58

ज़िन्दगी में कुछ रास्ते सब्र के होते हैं
और कुछ सबक के होते हैं
❣️

-


7 DEC 2023 AT 13:54

कोई कोई दिन अनमना सा रहता है
लिखती भी हूं मिटाती भी हूं
औरउस पूरे दिन ऐसा लगता है
जैसे मुझसे सारे शब्द ही रूठ गये हैं
✍️

-


4 DEC 2023 AT 23:11

कुछ लोगों का प्रेम मुझे समझ में नहीं आता है
जो सामने वाले को परिपूर्ण रूप से जर्जर
(नष्ट) कर देता है किसी अमर बेल की भांति
आलिंगन करके सामने वाले का सर्वस्व ले लेता है
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

-


3 DEC 2023 AT 11:06

अब दम घुट रहा है इस ज़िन्दगी से
खुल के रो भी नहीं सकती और किसी से
कुछ कह भी‌ नहीं सकती
😔😔😔😔😔😔

-


Fetching manshi pathak Quotes