तूने सिर्फ लिबास मंहगा पहना है बच्चे,
आदमी तू आज भी दो कौड़ी का है।-
मेरे हक़ में कविता लिख गया
The most wasted life is that of a person who doesn't have a mind of his own. He has to depend on others for everything.
-
मैं अगर ज़िद पर आ जाऊँ
हर वो चीज़ अपने हिस्से कर लूँ
जो ऊपर वाले ने
मेरे हिस्से लिखी ही नहीं।-
चार महीने पहले मैं भी पहलगाम गई थी। जो एजेंट मिला था वह मुस्लिम था, लेकिन व्यवहार में सकुशल था। इतना कि आज भी कभी भी फ़ोन कर के हाल-चाल ले ही लेता है। यहाँ तक की एक दुर्घटनावश मैं गिर गई थी। तब लगभग मेरे आधे कपड़े भी कीचड़ से सन चुके थे, तब भी वह मुझे एक झरने के पास ले गया और कहाँ आप यहाँ साफ़ कर लो। मुझ से जितना हुआ मैंने साफ़ किया और जितना बच गया उसने ख़ुद करना शुरू कर दिया। तब मैं थोड़ी असहज हो गई थी। इस बात को वो भाँप भी गया। तभी बोला आप फ़िक्र मत करिए। आप मेरे राज्य में आई है एक दम सेफ है। मुझे अपना भाई समझिए। इस सब से मेरा नजरिया जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमलों के प्रति थोड़ा सकारात्मक हो गया था। मतलब हम सुरक्षित है। यहाँ तक कि पहलगाम की ओर जाने वाले रास्तों पर इतनी नाकाबंदी है कि ऐसे हमलों की अपेक्षा नहीं की जा सकती। ऐसे में इन आतंकी हमलों का होना एक नकारात्मक दृष्टिकोण बना रहा है।
-
जाने अनजाने
एक ऐसे इंसान को
सज़ा दिए जा रहे हैं हम
जिसकी शायद कोई
गलती भी नहीं है!-
सी पी केवल एक
जगह भर तो नहीं है
कम से कम प्रेमियों के लिए तो नहीं
यह भी एक मोड़ है जहाँ
रगों में रक्त के साथ-साथ
प्यार दौड़ना शुरू करता है
मेट्रो का हर एक गेट
सिर्फ़ गेट भर नहीं है
यहाँ घंटों इंतज़ारी
दर्ज हुई है इंतज़ार में
गुप्ता पान खाया तो नहीं
लेकिन पास बैठ कर
यादों का क़ाफ़िला
बनाया है कई दफ़ा
कैफ़े कॉफी डे सिर्फ़
कैफ़े भर तो नहीं है
एहसास कराता है कि
BOI बैंक के पिछली साइड
ज़्यादा अच्छी बनाता है
और वो सेंट्रल पार्क
सिर्फ़ पार्क नहीं है
वहाँ कई दफ़ा बारिश ने
भिगाया है प्रेमियों को…
-
जीवन में कई बार झटके
केवल तोड़ने के लिए नहीं आते
बल्कि उबारने के लिए भी आते हैं…-