संघर्ष भरे इस जीवन में
हर क्षण एक परीक्षा हैं।-
पढ़ाई के लिए उचित वक्त की नहीं,
स्थिरता और निरंतरता आवश्यक है,
दिल खुश और दिमाग स्थिर होना आवश्यक हैं,
वैसे तोह! पढ़ाई करते हम बहुत को देखा है,
पर ऊँचा उड़ान भरते किसी खास को देखा है।-
माँ मैं तुझसे दूर,
पर मैं हर पल तेरे करीब हूँ,
तू कहती रह अब मुझे पराई,
पर तू मानती है न!
मैं तेरी परछाई हूँ,
मेरी पसंद न पसंद का ख्याल है तुझे रहता,
मैं ये ख्याल तेरा न रख पायी हूँ,
कभी तूने मुझे रुलाया नहीं,
पर मैं बिदाई में तुझे खूब रुलायी हूँ,
प्यार भी है ख्याल भी,
पर कभी न जता ये पायी हूँ।
-
जब आपका अच्छा - बुरा आप न फैसला करके कोई और करें न!
तोह! समझ लेना आप एक पिजरे में कैद हो।-
लड़कों की student life तब तक,
जब तक वो चाहें,
लड़कियों की student life तब तक,
जब तक उसके घर वाले चाहें।
बात तोह simple हैं,
पर कितना अजीब भी।
-
कभी यूँ ही हमसे दूर रहते हो,
कभी मजबूरी का बहाना करते हो,
रोज देखने की ख्वाहिश रखते हो,
पास रखने की बात कहूँ!
अगर!
मुझसे खूब झगड़ते हो,
कभी अगर कह दूँ
‘मुझसे रहा नहीं जाता यहाँ!’
तब adjust की बात करते हो,
बाबू की बात कहकर टाल देते हो!
-
अक्सर मुस्कुराते चेहरों पर गमों की वर्षा अधिक होतें देखीं हैं मैंने।
-
याद बहुत आती हैं वो साथ बिताये लम्हें,
उन लम्हों में फिर से खो जाना,
अब मुश्किल लगने लगा हैं।-