Manokamana tiwari   (…मनो …लहर)
94 Followers · 106 Following

read more
Joined 18 November 2018


read more
Joined 18 November 2018
6 AUG 2020 AT 1:43

प्यार भी होता है तो उन्ही लोगों से जो अकेला छोड़ देते हैं

-


28 MAY 2020 AT 20:49

अकेला हूं कोई पास मत आओ
हम सब को समझ गये अब
हमे ना समझाओ
क्या बताएं कैसा महसूस होता है
अपनों से दूर होने पर
दिल में दर्द होता है
अकेलापन होने पर

-


28 MAY 2020 AT 20:44

मैं और खाली हो गया
खा न सका कोई जहर की थाली हो गया
ना जाने क्या रिश्ते थे हमारे उनसे
वह शरीफ निकले और मैं बवाली हो गया

-


28 MAY 2020 AT 20:03

निगाहों से मेरे हटते नही
ना जाने क्यों तुम समझते नहीं
चाहत की गहराई को
प्यार की वफाई को
आवाज को मेरी सुनते नहीं
ना जाने क्यों तुम समझते नहीं
दिल दीवाना है जान लो
एक बार कहना मान लो
किसी के लिए हम इतना भटकते नहीं
ना जाने क्यों तुम समझते नहीं

-


28 MAY 2020 AT 19:55

****

-


22 MAY 2020 AT 20:38

कच्चे आम कहां मिले इस लाक डाउन में
जब लोग घूम ही नहीं पा रहे अपने टाउन में
मेरे घर में तो पेड़ है मैं रोज-रोज खाता हूं
आ जाओ आप भी लिखकर ललचाता हूं

-


17 MAY 2020 AT 13:20

इंकार ना कर प्यार कर ले
आऊंगा देर से इंतजार कर ले
तेरे लिए तो सब कुछ छोड़ रहा हूं मैं
अपनी बाहों में भर के प्यार कर ले

-


16 MAY 2020 AT 18:33

जिंदगी है रूठ जाती है
सांस है टूट जाती है
कितनी भी मोहब्बत कर लो किसी से
एक दिन यारी छूट जाती है

-


16 MAY 2020 AT 18:31

तुम्हारी नजरों में ऐसा क्या जादू है
जो जादूगर कभी नहीं दिखा पाता

-


16 MAY 2020 AT 18:28

परेशानी इस बात से रहता हूं कि वह मुझे समझ ना पाए
हम भी दीवाने ऐसे थे कि उनसे कुछ कह ना पाए

-


Fetching Manokamana tiwari Quotes