प्यार भी होता है तो उन्ही लोगों से जो अकेला छोड़ देते हैं
-
Bhojapuri song......... short moovi......... watch youtub ... my song .... Anjani ... read more
अकेला हूं कोई पास मत आओ
हम सब को समझ गये अब
हमे ना समझाओ
क्या बताएं कैसा महसूस होता है
अपनों से दूर होने पर
दिल में दर्द होता है
अकेलापन होने पर
-
मैं और खाली हो गया
खा न सका कोई जहर की थाली हो गया
ना जाने क्या रिश्ते थे हमारे उनसे
वह शरीफ निकले और मैं बवाली हो गया
-
निगाहों से मेरे हटते नही
ना जाने क्यों तुम समझते नहीं
चाहत की गहराई को
प्यार की वफाई को
आवाज को मेरी सुनते नहीं
ना जाने क्यों तुम समझते नहीं
दिल दीवाना है जान लो
एक बार कहना मान लो
किसी के लिए हम इतना भटकते नहीं
ना जाने क्यों तुम समझते नहीं
-
कच्चे आम कहां मिले इस लाक डाउन में
जब लोग घूम ही नहीं पा रहे अपने टाउन में
मेरे घर में तो पेड़ है मैं रोज-रोज खाता हूं
आ जाओ आप भी लिखकर ललचाता हूं-
इंकार ना कर प्यार कर ले
आऊंगा देर से इंतजार कर ले
तेरे लिए तो सब कुछ छोड़ रहा हूं मैं
अपनी बाहों में भर के प्यार कर ले-
जिंदगी है रूठ जाती है
सांस है टूट जाती है
कितनी भी मोहब्बत कर लो किसी से
एक दिन यारी छूट जाती है-
तुम्हारी नजरों में ऐसा क्या जादू है
जो जादूगर कभी नहीं दिखा पाता-
परेशानी इस बात से रहता हूं कि वह मुझे समझ ना पाए
हम भी दीवाने ऐसे थे कि उनसे कुछ कह ना पाए-