ज़िन्दगी में सबकुछ मिलजायेगा मेरे दोस्त
लड़की भि मिलजायेगी और पैसा भि
लेकिन एकबार अपनो छे साथ छूटा ना
फ़िर कभी नही मिलेंगे-
dil tuta to is kadar tuta
ab dubara dil lagane ki baat
bhi hoti he to dar lagta he
kya kahu us saksh ke bare me
jo mera Thai nhi usko me apna
man betha tha-
आपकी और मेरी दोस्ति खास है
हम जानते है एक दूसरे को बरसो छे
फ़िरभी हमारी एक मुलाकात अधूरी है
क्या पता हम मिलेंगे या नही मिलेंगे
लेकिन हमारी दोस्ती बिना मिले ही
खास है
-
मे अलविदा कहेदु अभी
या फ़िर थोड़ी देर और ठहर जाउ।
मेरे आँखों छे बह रहे आँशु बोल रहे
अब ठहर के क्या करोगे जब सबकुछ
ख़त्म होही गया है तो अपने आपको
जिंदा रखकर क्या करोगे।।
मेरे आँखों छे बहरहे आँशु बोल रहे
अब सबको अलविदा कहे दो
अब जिंदा रहे के क्या करोगे।।।
-
જો આપણે જાતેજ નિરાશા
ના ડૂબેલા દરિયા મા હોય તો
દરિયા ની જેમ કડવાશ પીજવાય
અને મોજા ની જેમ મોજ મા રહેવા નું
-
यूही कोई खुदखुशी नही करता मेरे दोस्त
अपने आपको जिंदा रखने केलिये वो
हर पल मरा है वो-
जब जेब में पैसा हो ना
तब सब सलाम करते है मेरे दोस्त।
वही जेब ख़ाली होना तब
आवाज़ भी सुनाई नही देती किसीको।।
-