Manoj Srivastava   (मनोज श्रीवास्तव 'अनाम')
43 Followers · 7 Following

read more
Joined 6 June 2021


read more
Joined 6 June 2021
23 MAR AT 8:35

सिंहों के सरदार भगत सिंह,
गोरों के थे संहार भगत सिंह!
आज़ादी की नववधू ब्याहने,
हुए शहीद सरदार भगत सिंह!

-


18 FEB AT 19:43

तुम मेरे चाँद हो और तुम्हारा न होना सन्नाटा है।

तन्हाई की स्याह रातों को तारे गिन-गिन काटा है।

-


26 JAN AT 22:49

यह इश्क़ का आलम है न नज़र अंदाज़ करो।

न लगाओ गले तो इन ज़ुल्फों से इलाज करो।

-


23 JAN AT 21:56

कोई तो शर्त होगी जिसे पूर्ण कर के हम तेरे हों।

ठहर जाए यह वक़्त तो शायद कुछ लम्हें मेरे हों।

-


19 JAN AT 18:58

मैंने तुमसे कहा था न
कि मुझे हर रात सपने आते हैं
और उन सपनों में जब आती हो तुम
तब वे बहुत खूबसूरत हा जाते हैं
कल सपने में तुम्हारे साथ
पकड़े हुए तुम्हारा हाथ
मैंने देखा ईश्वर को साक्षात
बहुत ही शांत और संयत पर तनिक स्मित
वे हल्के सी मुस्कुराहट ला के मुझसे पूछते
क्या तुम्हें कुछ चाहिए?
मैंने उनकी ओर नहीं बल्कि तुम्हें देखता रहा
निर्लिप्त, निश्चिंत और निर्निमेश
वे कुछ और खिलखिलाए
माथे की प्रसन्नता होठों पर लाये
फ़िर बोले तुमने पुकारा था?
बोलो! कुछ चाहिए था क्या?
मैनें नज़रें तुम पर ही रखीं
पर अपना मुँह खोला
बहुत धीमे किन्तु स्पष्ट बोला
मेरे बड़े भाग्य जो आप आयें हैं
मुझे जो चाहिए वह आप साथ लायें हैं
अगर आप एक कुम्हार बन सकें
तो मुझे मिट्टी और इन्हें पानी बना दें
एक साथ हमें गूंथ कर चाक चला दें
हम बन जाएं, बिगड़ जाएं या संवर जाएं
बस हसरत इतनी सी कि साथ-साथ रह जाएं

-


17 JAN AT 19:49

इश्क़-ए-ज़िंदगी के दरमियाँ तमाम लिखा,
कितने लफ्ज़ तुम्हारे हुस्न के नाम लिखाl
तुम्हें ख़ुद में ही देखता रहा हूँ मेरी नसीबां,
कि अदब से तेरे लहज़े को 'अनाम' लिखाl

-


16 JAN AT 18:47

कितना भी रोकूँ पर यह चाहत नहीं रुकती। 
यादों की हृदय में चल रही आँधी नहीं थमती। 
तुम्हारे बिन ज़िंदगी की बस इतनी कहानी है!
हवा मिलती तो है खूब पर साँसें नहीं मिलती।

-


13 JAN AT 12:30

तेरी यादों की गिरफ़्त से कभी फ़ुरसत मिलती।
'अनाम' इश्क़ के हिस्से भी कोई इतवार होता।।

-


12 JAN AT 11:47

आख़िर कुछ तो पाया होगा तुमने भी मेरी तरह,
मैंने अपनी चाहत तो तुमने बे'हद चाहने वाला।

-


1 JAN AT 11:10

मुस्कुराओ खुशी की बात करो।
रोने वालों हँसी की बात करो।
फूल मुरझा गये, तो क्या गम है?
खिलने वाली कली की बात करो।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऐं !
नव वर्ष आप और आपके परिवार के लिए
सुखद, सुलभ, सफल एवं आनंददायक हो।
हार्दिक शुभेच्छा !

-


Fetching Manoj Srivastava Quotes