तुम थक गए हो
दिया ले के
सूरज की तलाश में...,
मैंने उसी दिए से
सैकड़ों सूरज
उछाल दिए हैं
आसमां में !!
#मनु-
तेरे दरवाज़े पर है दस्तक ...
मोबाइल में sms..
दिल थाम को खोल
देख कहीं ऐसा न हो
के मुहब्बत खड़ी हो
सुना है ....
ये हफ्ता "इश्कबाजी" का है 😊😊
#मनु-
प्रेम और भविष्य में स्त्री ने सदा भविष्य चुना !!
-- अज्ञात
चयन कभी स्वविवेक से परिस्थितिनुसार तो कभी मानसिकतागत भी किया स्त्री ने, जब भविष्य चुना तो रानी द्रौपदी, महारानी तपस्विनी, रानी ईश्वर कुमारी, रानी अवंतिका बाई लोधी, ऊदा देवी और रानी लक्ष्मी जैसी वीरांगना हुई, और जब प्रेम चुना तो मीरा, सोहणी, हीर, रूपमती, आम्रपाली, संयोगिता, लैला हुई स्त्री, किन्तु, जब कभी बोध ने स्त्री को चुना तो बहिणाबाई मुक्ताबाई, कान्होपात्रा, जनाबाई, वेणाबाई, आक्काबाई, गार्गी और राबिया हुई स्त्री ।
#मनु-
Somebody has asked
What is the difference between 'mind' and "soul" ?
The mind is a very complex creation of your brain and the soul is your consciousness only the sense of being.
#manu-
संसार रूपी माया से घबराए हुए लोग आध्यत्मिकता से प्रभावित होकर एक 'भ्रांति' से दूसरे 'भ्रम' में प्रवेश कर जाते हैं !!
#मनु-
"आध्यात्मिक शक्तियां"
माया द्वारा बिछाया हुआ वह अंतिम जाल है जिसमे 99 % लोग बन्ध के रह जाते है इससे छूटना ही नही चाहते, सब छूट जाता उनसे, किन्तु शक्तियों से आसक्ति/ मोह नही छुटता इनके मार्ग की अन्तिम किन्तु सशक्त जंजीर हैं शक्तियां ... !!!
#मनु-
कुछ लोग जो सांसारिक झुनझुने (खिलौनों) से उक्ता / ऊब जाते हैं माया उन्हें आध्यात्मिक शक्तियों का झुनझुना थमा देती है,
मन बहलाये रखना भ्रम बनाये रखना जिम्मेदारी है माया की !!
#मनु-
शिव अर्धांग शिवा अर्धांगनी,
समस्त राग में एक रागिनी
शिवा शक्ति समस्त दिशा
शिव चित्त निस्तब्ध निशा !!!
"शुभ महाशिवरात्रि"
#मनु-