Manoj Prasad   (Manoj Prasad)
1.1k Followers · 3.1k Following

read more
Joined 23 August 2019


read more
Joined 23 August 2019
15 MINUTES AGO


मुस्कुराहट मास्टर चाबी है इस एक चाबी से कई सारे खुशियों के ताले को खोला जा सकता है 😊😂
Happy World Laughter Day
विश्व हास्य दिवस की आपको हार्दिक बधाई

-


50 MINUTES AGO

देखो दुनियाँ को गौर से
फिर समझो तुम अपने आप को
आखिर मनुष्य योनि में ही क्यों आएं
धो दो इस जन्म में पूर्व जन्मों के पाप को

-


56 MINUTES AGO

समझिए अपने आप को
मनुष्य योनि में किसलिए आएं
धो दीजिए अपने पूर्व जन्म के सारे पाप को

-


AN HOUR AGO

खिली खिली धुप पे शबनम का नशा है
हुस्न के जाल में इश्क़ ऐसे फसा है
केवल दिल में ही नहीं वो मेरे
रूह में आ बसा है

-


17 HOURS AGO

एक अधुरी कहानी है वो
मैं प्यासा जैसे पानी है वो
मेरे ख्वाबों कि मल्लिका
ख्यालों की रानी है जो।।

-


22 HOURS AGO

देखना तो दुर जो तुम कहो तो कुछ सोचेंगे भी नहीं

-


YESTERDAY AT 9:15

तुम्हे खुशी देने वाला ही
तुमको गम दे सकता है
औरों की मजाल कहाँ जो
चेहरे पे सिकन भी ला सके

-


2 MAY AT 19:41

ऐसी किस्मत कहाँ जो तुमको पा सके
जितना आप हमें भाएं उतना भा सके
मोहब्बत को ऐसे ही ताउम्र निभा सके
ऐ काश आपको हम जो गले लगा सकें

-


2 MAY AT 19:38

मैं नहीं जानता की कितनी चाहत है
सुकून मेरे दिल का तू राहत है
आवाज भले ना सुनाई दे
मगर मिलती पल पल
तेरी आहट है

-


2 MAY AT 10:12

उसकी नजरों में भी अच्छा होता
मगर तब जब वो सच्चा होता

-


Fetching Manoj Prasad Quotes