मुस्कुराहट मास्टर चाबी है इस एक चाबी से कई सारे खुशियों के ताले को खोला जा सकता है 😊😂
Happy World Laughter Day
विश्व हास्य दिवस की आपको हार्दिक बधाई-
एक लेखक सा क्या दिख सकता हूं
आपके मार्गदर्शन का मै अभिलाषी हू... read more
देखो दुनियाँ को गौर से
फिर समझो तुम अपने आप को
आखिर मनुष्य योनि में ही क्यों आएं
धो दो इस जन्म में पूर्व जन्मों के पाप को-
समझिए अपने आप को
मनुष्य योनि में किसलिए आएं
धो दीजिए अपने पूर्व जन्म के सारे पाप को-
खिली खिली धुप पे शबनम का नशा है
हुस्न के जाल में इश्क़ ऐसे फसा है
केवल दिल में ही नहीं वो मेरे
रूह में आ बसा है-
एक अधुरी कहानी है वो
मैं प्यासा जैसे पानी है वो
मेरे ख्वाबों कि मल्लिका
ख्यालों की रानी है जो।।-
तुम्हे खुशी देने वाला ही
तुमको गम दे सकता है
औरों की मजाल कहाँ जो
चेहरे पे सिकन भी ला सके-
ऐसी किस्मत कहाँ जो तुमको पा सके
जितना आप हमें भाएं उतना भा सके
मोहब्बत को ऐसे ही ताउम्र निभा सके
ऐ काश आपको हम जो गले लगा सकें-
मैं नहीं जानता की कितनी चाहत है
सुकून मेरे दिल का तू राहत है
आवाज भले ना सुनाई दे
मगर मिलती पल पल
तेरी आहट है
-