इंसान तब तक सहन करता है जबतक उसकी सहन
करने की क्षमता होती हैं , उसके बाद वो ना तो रिस्तों
को जरूरी समझता है और ना तो अपनो को !!!!-
इसीलिए महादेव की नशे में चूर रहता हूं।
मन में मैल रखकर बाहर से अच्छे होने का
दिखावा करना , कीचड़ के ऊपर रंग लगाने
जैसी बात है !!!
-
तीन लोग हमेशा परेशान रहते हैं , मददगार ,वफादार और दिल के साफ !
बाकी चापलूस हर जगह अपना सिस्टम बनाकर फिट हो जाते हैं!!-
बेवकूफ बनते रहो रिश्ते बने रहेंगे !
जिस दिन गलत के खिलाफ आवाज उठाओगे
रिश्ते टूट जायेंगे !!!-
इंसान को अपनी औकात का पता तब चलता है
जब उसे वहा से ठोकर मिले... जहां उसने सबसे
ज्यादा भरोसा किया हो ....-
गुज़रता है मेरा हर दिन मग़र पूरा नहीं होता....
मैं चलता जा रहा हूँ और सफर पूरा नहीं होता...-
झूठ किसी भी संबंध का अंत करने में अहम भूमिका निभाता है!
क्योंकि सच आज नही तो कल सामने आ ही जाता हैं-
इज्जत किसी इंसान की नही होती .....
जरूरत की होती हैं जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म-
किसी पर ज्यादा नाराज होने से बेहतर है कि
अपने जीवन में उनकी अहमियत कम कर दो!!!-
अंधेरे में अपनी छाया भी साथ नहीं देती !
बुढ़ापे में अपनी काया भी साथ नहीं देती
सारा जीवन दांव पर लगा दिया जिसके लिए
अंत समय में वो माया भी साथ नहीं देती !!!!-