Manoj kumari  
258 Followers · 67 Following

Keep writing
Joined 22 September 2019


Keep writing
Joined 22 September 2019
24 APR AT 22:54

हो जाये नासूर रूह पर तो
मरने के बाद तक भी शायद भरता नहीं।

-


24 APR AT 20:14

घर के उस कोने से भी मन भर गया है आजकल,
जहाँ अक्सर रोकर मन हल्का होता था।

-


24 APR AT 20:02

उनके रवैए से खुद को क्यो अज़िय्यत देते हो....
वो जो भी करते है वो उनकी तरबियत है।

-


24 APR AT 19:13

कुछ तो खबर रखो यारा ज़िन्दगी में तूफानों का दौर है,
लोग तो बेजान चीज़ों को भी सहेजते है और तुमने तो "जान" कहकर अकेला छोड़ दिया...?

-


20 APR AT 21:54

वो खुद्दारी का ज़माना....
रिश्तेदारी रखना और निभाना।




मतलबपरस्त,अहसानफरामोश,
आजकल के अपने और अपनों का ज़माना।

-


20 APR AT 21:36

अगर तुम रिश्तों में मतलब का नफा नुकसान सिख गए....
ज़ज़्बातों का दौर कब का गुजर चुका,
यह भी अच्छा है जो आशिक जिस्मों की तलब में रिश्ता निभाना सीख गए....
गम,मुश्किल,खुशी,हंसी,रोग,दवा मसले तमाम है,
यह भी अच्छा है जो तुम तरह-तरह से चेहरा लगाना सीख गए....
मालूम नही कल किधर होगा चैन की हवाओ का रुख,
यह भी अच्छा है जो तुम बेशर्मी पर पर्दा रखना सिख गए....
खैर यह बात और हैं जाने वाले नही आते लौटकर,
यह भी अच्छा है जो तुम जीते जी अपनो को भूलना सीख गए....

-


19 APR AT 14:02

खुद से खुदा तक का सफर इतना भी नही मुश्किल थोड़ी तदबीर तो कर,
फक्त आदमी होने का भी क्या फायदा इंसां बन ज़िन्दगी में थोड़ा ज़मीर तो भर....!

-


15 APR AT 22:02

हमारे अच्छे वक्त में ,
मुस्कुराकर हम जिनके दिल की तम्मना बन गए थे,
हम पर गुजरा ज़रा सा बुरा वक्त छोड़कर हमें वही लोग जाने किस रास्ते और किधर गए थे....!

-


9 APR AT 14:02

हमसे इश्क़ फरमाने की चाहत
रखने वालों तुमसे गुजारिश हैं....
इश्क़ खुदा की आज़माइश है यहाँ अदाकारी नही,
फनकारी में खाख होने का ज़िगर रखना पड़ता।।

-


9 APR AT 13:43

ज़रूरी हैं,
अपने वजूद में रूह की चमक कायम
रखने के लिए।

-


Fetching Manoj kumari Quotes