फ़ोन देने की बातें
होती है मोहबत में,
पर यकीन मानिये लोग
वक्त तक नहीं देते बाद में!!
-
छोटे- छोट बाल गोरे-गोरे गाल
कमाल दिखती हो,
कातिल निगाहें मीठी बातें गज़ब की
चाल चलती हो।।
-
रोशनी ने घर में उजाला कर दिया,
पूजा ने शान्ती और सुगन्ध से दामन
भर दिया।
रोशनी और पूजा ने मिलकर अपना तो
जीवन बदल दिया,
रोशनी ने जीवन में उजाला पूजा ने घर द्वार
खुशहाल कर दिया।।
-
न तीर से
न तलवार से
रोगी का इलाज़ होगा
उपचार से
आएंगे योगी जी
जनता के प्यार से
-
ख़राब गाड़ी को क्यों चलाने में लगे हो,
तेल नहीं दिए में और तुम जलाने में लगे हो।।
कोई बैठा भूंखा और तुम खाने में लगे हो,
अनमोल जीवन बीत गया और तुम कमाने
में लगे हो।।
मेहमान आकर चले भी गए और तुम पकाने
में लगे हो,
ख़राब गाड़ी को क्यों चलाने में लगे हो।।
-
ख़ुद पर बस नहीं है,
जीने में रस नहीं है।
योगी के बाद किसी
में दम नहीं है,
जो देश भक्त है
उसे सत्ता का ग़म नहीं है।।
-
साथ तो है पर पास
नहीं,
सुन्दर तो है पर ख़ास
नहीं।।
ग़म तो है पर ख़ुशी
नहीं,
परेशान हुं पर दुखी
नहीं।।
जीने में अब कोई रुची
नहीं,
साथ तो है पर पास नहीं।।-
अपनी ग़लती का ठीकरा
दूसरों पर फोड़ना हमारी
आदत हो गई,
पैसे के चक्कर में भाई की
भाई से इवादत हो गई।।
अपनी ग़लती का ठीकरा
दूसरों पर फोड़ना हमारी
आदत हो गई।।-
मेरे भी घर में बच्चों वाली कार है,
जिसका सारा का सारा पैसा अभी
उधार है।।
लेन देन तो चलता रहेगा ये तो
व्यापार है,
मेरे भी घर में बच्चों वाली कार है।।
-
मां- बाप की बनाई घास की
झोपड़ी में चैन से सोया हूं,
बालपन में मां ज़रा देर न दिखी
तो सिस्कसिस्क कर ख़ूब रोया हूं।।
मां के आंचल में लिपट कर सोया हूं,
मां- बाप की बनाई घास की
झोपड़ी में चैन से सोया हूं।।-